सरकार-ड्राइवरों के बीच सुलह के बाद हड़ताल खत्म, आज से लौटेंगे काम पर

सरकार-ड्राइवरों के बीच सुलह के बाद हड़ताल खत्म, आज से लौटेंगे काम पर

भोपाल। ट्रक चालकों के संगठन आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने मंगलवार रात को कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि उसके सदस्यों के साथ चर्चा के बाद ही हिट-एंड-रन मामलों से संबंधित नए कानून लागू किए जाएंगे। संगठन ने साथ ही ट्रक चालकों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक के बाद यह मामला सुलझ गया है। हड़ताल खत्म हो गई है। हालांकि मप्र के ट्रांसपोर्टरों ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले मंगलवार को दिन में ड्राइवरों की हड़ताल से हालात बिगड़े रहे। कई जिलों में पेट्रोल- डीजल, फल-सब्जी और बाकी जरूरी चीजों की किल्लत हुई। वहीं पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। कई शहरों में पंपों पर शर्तों पर पेट्रोल दिया। दूृसरे राज्यों को जाने वाली बसों के साथ, सूत्र सेवा, शहरी सीमा में चलने वाली रेड बसों के अलावा प्रायवेट कैब और टैक्सियां भी मंगलवार को बंद रहीं। जबलपुर हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।

कई जगह एंबुलेंस और निजी वाहनों में तोड़फोड़

कई जिलों में 108 एंबुलेंस को रोकने और ड्राइवरों के साथ मारपीट के मामले भी सामने आए। राजगढ़ में आंदोलनकारियों और पुलिस में भी झड़प हो गई। राजधानी के रहने वाले महेश साहू ने बताया कि वे परिवार सहित रायसेन के लिए निकले थे, लेकिन आंनद नगर के पास भीड़ ने उनकी कार रोक ली।

राजधानी में दूध की सप्लाई भी कम हो गई

भोपाल में मंगलवार को दूध की सप्लाई भी करीब 25 फीसदी कम हो गई। दुग्ध संघ ने नगरीय वाहनों से दूध इकट्ठा किया और फैक्ट्री तक लाए। कुछ इलाकों में दूध नहीं पहुंचने की भी खबर है। राजधानी में सांची दूध की सप्लाई प्रतिदिन करीब ढाई लाख लीटर है। वहीं, अमूल दूध की खपत 70 हजार लीटर प्रतिदिन है।

नागरिकों को नहीं हो परेशानी : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनजर नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। सीएम ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई अवरोध पैदा करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस के डीलर्स जिनके अपने वाहन हैं, उनके माध्यम से सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मार्ग पर अवरोध और बाधा न हो।

पैट्रोल पैनिक : 1 दिन में 1.75 करोड़ लीटर सेल

हिट एंड रन संशोधन कानून के विरोध करने के कारण सोमवार को पेट्रोल-डीजल को लेकर हाहाकार मच गया। आलम यह रहा कि रोजाना 100 रुपए का पेट्रोल-डीजल लेने वालों ने तीन गुना ज्यादा तक अपनी गाड़ियों के टैंक में μयूल ले लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि पेट्रोल डीजल की बिक्री का स्टॉक खत्म होने लगा। वहीं एक दिन की औसत बिक्री से 30 फीसदी तक ज्यादा बिक्री हो गई। मप्र में सोमवार को 1.75 करोड़ लीटर की सेल हुई जो सामान्य दिनों की अपेक्षा 40 लाख 50 हजार लीटर अधिक है। प्रशासन ने पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर ट्रैंकर आॅपरेटर्स से बातचीत कर समाधान का रास्ता निकाला।