फिजिक्स, कॉमर्स के पेपर में रही सख्ती, नहीं बने नकल प्रकरण
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी की परीक्षा में सोमवार को फिजिक्स, इकोनॉमिक्स जैसे बड़े पेपरों के अलावा एनिमल हसबैंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास विषय के पेपर थे। छात्र-छात्राओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश देने से पहले अच्छी तरह से तलाशी ली गई, ताकि छात्र नकल नहीं ले जा सकें। शिक्षकों ने छात्रों को समझाइश भी दी कि नकल हो तो निकाल दें, परीक्षा के दौरान नकल पकड़ी गई तो केस बनेगा। छात्र रिवीजन करने के लिए जो गाइडें लेकर आए थे, वह केंद्र के बाहर ही छोड़ गए। जिले के 92 केंद्रों पर परीक्षा में 20059 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, मगर 19332 परीक्षार्थी ही पहुंचे, 667 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंडल ने सोशल मीडिया पर फिजिक्स, इकोनॉमिक्स विषय के पेपर लीक होने की खबरों को भ्रामक बताया है।
केंद्रों पर प्रेक्षक रहे, 1/4 का गार्ड भी तैनात रहा
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 92 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6 संवेदनशील और 41 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। 12वीं की परीक्षा में संवेदन और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर प्रेक्षक रहे, साथ ही 1/4 का गार्ड भी मौजूद रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर होगा।
12वीं की परीक्षा में कठिन विषय के पेपर थे, इसलिए केंद्रों पर सख्ती ज्यादा थी। यही वजह है कि नकल प्रकरण नहीं बने। अजय कटियार,डीईओ