पथ विक्रेताओं को बैंकों से मिलेगा 1 लाख रु. तक का ऋण

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड गठित होगा

पथ विक्रेताओं को बैंकों से मिलेगा 1 लाख रु. तक का ऋण

भोपाल। प्रदेश में अब पथ विक्रेताओं को 50 हजार रुपए का बैंक लोन चुकाने पर एक लाख रुपए तक ऋण मिलेगा। इनके कल्याण के लिए एक बोर्ड भी गठित होगा। यह घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कीं। पथ विक्रेताओं की महापंचायत में मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव और शहरों में सड़क पर सामान बेचने वाले पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे, उनसे कहीं भी तहबाजारी की वसूली नहीं की जाएगी। उनके लिए उपयुक्त स्थानों पर हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाएंगे। यहां विभिन्न ग्रामीण पथ विक्रेता और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने पथ विक्रेताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी गरीबी दूर करने और परिवार की स्थिति ठीक करने के लिए आप प्रयास करें, सरकार हर कदम पर साथ है। प्रदेश की धरती पर हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा।

चाय और मंगोड़ी का लिया स्वाद:

मुख्यमंत्री ने महापंचायत में प्रदर्शनी स्थल पर लगे पथ विक्रेताओं के स्टॉल पर जाकर उनसे चर्चा की, व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने 11 नंबर मार्केट के पास टी स्टॉल चलाने वाले पर्वत सिंह राजपूत के स्टॉल पर चाय पी और उसका डिजिटल भुगतान कराया। प्रीति पटेल के स्टाल पर साबूदाने खिचड़ी और ऋषिका सेंटर में मंगोड़ी का स्वाद लिया। इसके अलावा सीएम ने जहांगीराबाद के विनायक स्व-सहायता समूह, सेमरी खुर्द बेरसिया के मां अम्बे स्व-सहायता समूह, जीरापुर की स्ट्रीट वेंडर कविता राठोर से बात की ।