शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी,सेंसेक्स 542 अंक टूटा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 542 अंक टूट गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19,400 अंक के नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट बनी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ चार सप्ताह के निचले स्तर 65,240.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 819.7 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 19,537.65 से 19,296.45 अंक के दायरे में रहा। एक समय निफ्टी 19,300 अंक के नीचे आ गया था। इन तीन दिन में सेंसेक्स लगभग 1,287 अंक यानी 2.16 प्रतिशत, जबकि निफ्टी 372 अंक यानी 2.42 प्रतिशत नीचे आया है। जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और डॉलर सूचकांक के मजबूत होने के साथ वैश्विक बाजार अब भी अमेरिकी की साख कम किये जाने से उबरे नहीं हैं। साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है। रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर AAA' से AA+' कर दिया है। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन 2.56 प्रतिशत नीचे आया।