यात्रियों को ले जा रहा स्टीमर चंबल नदी में फंसा
मुरैना। चंबल नदी में यात्रियों को ले जा रहा स्टीमर पिलर के सरिए में फंस गया। इससे स्टीमर में बैठे लोगों में हाहाकार मच गया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी गई। स्टीमर में करीब 150 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि स्टीमर चंबल नदी में नहीं पलटा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया है कि मप्र की सीमा से यूपी के लिए स्टीमर चालक अवैध तरीके से सवारी भरकर ले जा रहा था, तभी अचानक पिलर के लोहे का सरिया स्टीमर में फंस गया और स्टीमर बीच मझधार में ही रुक गया। इससे स्टीमर में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अंबाह थाना क्षेत्र के पिनाहट में पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहां पिलर से निकले सरिया स्टीमर में फंस गए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूत्रों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस की सांठगांठ से अवैध तरीके से स्टीमर का संचालन किया जाता है। स्टीमर की जानकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद चंद रुपयों की खातिर लोगों की जान को आफत में डाला जा रहा है।