20 मिनट तक जेल में रहे, पहले ऐसे पूर्व प्रेसिडेंट जिनकी अपराधियों की तरह खींची गई तस्वीर
चुनाव में धोखाधड़ी मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर
एटलांटा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फुलटन काउंटी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरμतार किया और वे 20 मिनट तक जेल में रहे। इसके बाद उन्हें जमानत भी दे दी गई। इस दौरान ट्रंप को पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर पी- 01135809 के रूप में दर्ज किया गया है। पुलिस की कानूनी प्रक्रिया के दौरान ट्रंप की आरोपी की तरह तस्वीर खींची गई। ट्रंप को एक कमरे में ले जाकर उनके फिंगर प्रिंट्स लिए गए। ट्रंप के चीफ आॅफ स्टाफ मार्क मीडोज ने भी सरेंडर किया। 15 अगस्त को एटलांटा की कोर्ट ने चार्जशीट दायर की थी। उसमें शामिल 41 में से 13 आरोपों में ट्रंप का नाम है। पुलिस की कानूनी प्रक्रियाओं के साथ ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनकी अपराधियों की तरह फोटो खींची गई। ट्रंप पर जॉर्जिया में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोप हैं। इस मामले में 18 और लोगों को भी आरोपी ठहराया गया है।
2 लाख डॉलर का भरा था बॉन्ड :
ट्रंप ने रिहाई के पहले शर्तों के साथ 2 लाख डॉलर का बॉन्ड भरा था, जिसके कारण वे बाहर आ सके। जेल से बाहर आने के बाद ट्रम्प ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। गौरतलब है कि चार्जशीट दायर होने के बाद कोर्ट ने ट्रम्प को 25 अगस्त तक सरेंडर करने का समय दिया था।
ट्रंप की एक्स पर वापसी :
ट्रंप ने लगभग दो साल के प्रतिबंध के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आखिरकार वापसी कर ली है। ट्रंप ने गुरुवार रात अपना एक मग शॉट पोस्ट किया और कैप्शन दिया: चुनाव हस्तक्षेप, कभी समर्पण न करें। सिर्फ दो घंटों के भीतर उनकी पोस्ट को लगभग 4,85,000 लाइक, 1,42,000 रीपोस्ट और 47,300 कोट्स प्राप्त हुए। एक्स के नए मालिक एलन मस्क ने नवंबर 2022 में ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया। हालांकि, ट्रंप ने तुरंत कुछ भी पोस्ट नहीं किया।