GRMC में बनी प्रदेश की पहली NABL मान्यता प्राप्त टीबी लैब

GRMC में बनी प्रदेश की पहली NABL मान्यता प्राप्त टीबी लैब

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) में टीबी के मरीजों के लिए स्थापित की गई लैब को बड़ी सफलता हासिल हुई है, इस लैब को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिबरेशन लैबोरेटरीज (एनएबीएल) ने मान्यता दी है। यह मान्यता प्राप्त होने के बाद जीआरएमसी की यह लैब प्रदेश की पहली टीबी लैब बन गई है, जिसे एनएबीएल से मान्यता मिली है। इससे अब मरीजों की जांच को पूरी दुनियाभर में मान्य किया जाएगा।

16 प्रकार की जांच, दुनियाभर में होगी मान्य : जीआरएमसी प्रबंधन का कहना है कि लैब में अब टीबी के मरीजों की 16 प्रकार की जांच होगी। इस जांच को देश ही नहीं, दुनियाभर में मान्यता प्राप्त होगी।

एनएबीएल ने जीआरएमसी की लैब को यह मान्यता प्रदान की है। इसके लिए जुलाई में एम्स से डॉक्टरों का दल निरीक्षण के लिए आया था। इस उपलब्धि के बाद जीआरएमसी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पहला ऐसा कॉलेज बन गया है, जिसकी लैब को यह मान्यता प्राप्त हुई है। - डॉ. केपी रंजन, पीआरओ जीआरएमसी