संस्कारधानी में खुलेगा प्रदेश का पहला जगत गुरुकुलम, सिर्फ हिन्दुओं के बच्चों को मिलेगा प्रवेश : शंकराचार्य
बेलखाडू में 8 एकड़ में तैयार होगा 1008 बच्चों के लिए भवन
जबलपुर। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि प्रदेश का पहला जगत गुरुकुलम संस्कारधानी जबलपुर में स्थापित किया जाएगा। इस जगत गुरुकुलम में हिन्दुओं के बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यह जगत गुरुकुलम कटंगी बायपास के स्थित ग्राम बेलखाडू में बनाया जाएगा। करीब 8 एकड़ में तैयार होने वाले भव्य भवन की रूपरेखा तैयार हो गई है। उक्त जानकारी शंकराचार्य ने मां बगलामुखी मंदिर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने बताया कि गुरुकुलम की स्थापना का उद्देश्य प्राच्य विद्या की पुर्न स्थापना करना है। प्रेस कांफ्रेंस में ब्रम्हचारी चैतन्यानंद महाराज भी उपस्थित रहे।
करीब 30 करोड़ की लागत से तैयार होगा भवन
शंकराचार्य महाराज ने बताया कि भवन का निर्माण करीब 30 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए हर नागरिक से कम से कम सवा रुपए का दान लिया जाएगा। इस गुरुकुलम में 1008 बच्चों के लिए आवासीय परिसर तैयार किया जाएगा। गुरुकुलम की जमीन शिष्य ममता गर्ग दान की है साथ ही परिवार ने निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपए की राशि भी दान की है।
तीन वर्ष से मिलेगा प्रवेश
उन्होंने बताया कि गुरुकुलम में बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश तीन वर्ष की उम्र से मिलेगा शिक्षा के दौरान विद्यार्थियों को तीन भाषाओं में पारंगत किया जाएगा। इसमें संस्कृत, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा होगी। संस्कृत भाषा अनिवार्य होगी।