लाड़ली बहना योजना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 10 को ग्वालियर में

लाड़ली बहना योजना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 10 को ग्वालियर में

ग्वालियर। लाड़ली बहना योजना के तहत 10 सितम्बर को महिला सशक्तिकरण का साक्षी ग्वालियर बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से ग्वालियर जिले की 3 लाख 18 हजार बहनों के अलावा प्रदेश भर की सवा करोड़ से अधिक बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना के तहत एक एक हजार रुपए की धनराशि अंतरित करेंगे। इस आयोजन को लेकर ग्वालियर जिले की महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। कहीं रैली तो कहीं चौपाल और कहीं घर-घर दस्तक देकर महिलायें अपनी सहेलियों को इस आयोजन में शामिल होने के लिये न्योता दे रही हैं।

रैलियों के आयोजन में खासतौर पर लाड़ली बहना सेना में शामिल महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ज्ञात हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को दी जा रही धनराशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी है। इसमें से 250- 250 रुपए गत 27 अगस्त को प्रदेश भर की बहनों के खाते में पहुंचा दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सितम्बर माह के शेष एक-एक हजार रुपए 10 सितंबर को ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे प्रदेश स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश स्तरीय बहनों के खातों में अंतरित किए जाएंगे।

फूलबाग मैदान पर 10 सितंबर को लाड़ली बहना योजना के तहत आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिये ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग के प्रवेश द्वार से महिलाओं ने रैली निकालकर उपनगर ग्वालियर की महिलाओं को निमंत्रण दिया। इसी तरह शहर के अन्य वार्डों व गली-मोहल्लों में महिलाओं ने रैली निकाली। नगर पालिका डबरा सहित जिले के अन्य नगरीय निकायों और ग्रामीण अंचल में भी लाड़ली बहना सेना ने रैलियां निकालकर ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिये महिलाओं तक संदेश पहुंचाया।