जल्द से जल्द लॉन्ग स्टे होम करें शुरू, 30 तक हो सीवर लाइन का काम पूरा : संभागायुक्त

जल्द से जल्द लॉन्ग स्टे होम करें शुरू, 30 तक हो सीवर लाइन का काम पूरा : संभागायुक्त

ग्वालियर। मानसिक आरोग्यशाला की प्रबंधन समिति की बैठक ली, जिसमें वह अधूरे काम पर खासे नाराज नजर आए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसिक आरोग्यशाला में चले इलाज से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके ऐसे मरीज जिन्हें उनके परिजन लेने नहीं आए हैं उनके पुनर्वास के लिए लॉन्ग स्टे होम बनाया जाएगा। श्री सिंह ने मानसिक आरोग्यशाला से जुड़ी संस्था मर्सी होम की जमीन का सीमांकन पूर्ण कर मानसिक आरोग्यशाला को कब्जा दिलाने के निर्देश एसडीएम झांसी रोड को दिए। साथ ही नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को इस जमीन के चारों ओर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार करने की हिदायत उन्होंने दी। संभाग आयुक्त ने मानसिक आरोग्यशाला में डाली गई सीवर लाइनों को हर हाल में 30 जनवरी तक जोड़कर सीवर व्यवस्था पूर्णत: दुरुस्त करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

इसके साथ ही आरोग्यशाला में विभिन्न पदों की पूर्ति संबंधी प्रक्रिया का पालन एवं अधिकारी- कर्मचारियों के स्वत्वों के निराकरण के लिए एक समिति भी संभाग आयुक्त द्वारा गठित की गई। श्री सिंह ने कहा कि लॉन्ग स्टे होम शुरू करने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन रेडक्रॉस से पांच लाख रुपए की मदद करने को तैयार है। उन्होंने लॉन्ग स्टे होम के निर्माण के लिए जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए।