रंगबाजी में तीन जगह चाकूबाजी

रंगबाजी में तीन जगह चाकूबाजी

इंदौर। तीन अलग-अलग जगह चाकूबाजी की घटना सामने आई है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर कांकड़ में एक युवक पर प्राणघातक हमले की वारदात सामने आई है। दरअसल अपने दोस्त को बचाने गए युवक पर बदमाश लपक पड़ा। बदमाश ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। यह देख बदमाश दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार विजय पिता राजेश यादव (30 ) निवासी राहुल गांधी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि मैं अपने दोस्त गुरु के साथ खड़ा था और हम बात कर रहे थे, तभी क्षेत्र का गुंडा सागर पिता अनिल महाले आया और दोस्त गुरु को पुराने विवाद के चलते गालियां देने लगा। फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मैंने बीचबचाव किया तो उसने पेंट की जेब में रखा चाकू निकाला और मेरे बाएं गाल और गर्दन पर हत्या करने के उद्देश्य से मार दिया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा आईपीसी 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

...और मार दिया चाकू

नाबालिग को आरोपियों ने बिना कारण रोका और चाकू मारकर भाग गए। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घायल का नाम मनीष पिता कृष्णा सांवले (17) निवासी दशरथ बाग है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी गौरव, देव लल्ला और अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना शीतल नगर में इंदौर कॉन्वेंट स्कूल के पास गली नंबर 1 में हुई। घायल का कहना है कि आरोपियों के साथ उसका कोई विवाद नहीं था। उसे बिना किसी कारण के रोका और गालियां दीं... जब गाली देने से मना किया तो एक लड़के ने हाथ में चाकू मार दिया और लात-घूंसे के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

शराब के लिए चाकूबाजी

चाकूबाजी की एक अन्य वारदात भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हुई। यहां वसूलीबाज ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल का नाम राहुल पिता जगदीश बड़ोदे (30) निवासी खंडवा रोड है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी संजय निवासी जीत नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना मंगलवार की रात खंडवा नाका गणेश नगर में शुभम पान की दुकान पर हुई। घायल युवक ने बताया कि आरोपी संजय वहां आया और धमकाते हुए बोला कि मुझे शराब पीने के लिए एक हजार रुपए दे। जब उसे रुपए देने से मना किया तो उसने गालियां दीं और चाकू से जांघ में वार कर दिया। आसपास के लोग एकत्र हुए तो बदमाश धमकाते हुए वहां से भाग गया।

मोबाइल फोन छिना

इसी प्रकार बाणगंगा थाना अंतर्गत रेवती रेंज के पास चाचा से मिलकर घर लौट रहे जितेंद्र पिता माणिकलाल यादव (45) निवासी वृंदावन कॉलोनी को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर मोबाइल फोन, 857 रुपए नकदी एवं बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।