एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी भी कर सकते हैं अमेरिका में नौकरी
वाशिंगटन। एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी (पति-पत्नी) अमेरिका में नौकरी कर सकेंगे और इससे टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वाले भारत समेत विदेशी नागरिकों को फायदा होगा। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज तान्या चुटकन ने सेव जॉब्स यूएसए की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एच-1बी वीजा धारकों की कुछ श्रेणियों के जीवनसाथियों को रोजगार प्राधिकरण कार्ड देने वाले ओबामा कार्यकाल के नियमों को निरस्त करने की मांग की गई थी।
कई टेक कंपनियों ने किया था याचिका का विरोध
सेव जॉब्स यूएसए की याचिका का अमेजन, एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टेक कंपनियों ने विरोध किया था। एक आंकड़े के अनुसार, अब तक लगभग एक लाख एच-1बी कर्मचारियों के पति-पत्नियों को जॉब का अधिकार दिया है। इसमें बड़ी संख्या में भारतीय शामिल हैं।