पांचवीं-आठवीं बोर्ड में दिव्यांगों को परीक्षा फीस में विशेष छूट
इंदौर। पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को विशेष छूट दी जाएगी। परीक्षा के लिए इन दिनों विद्यार्थियों से फॉर्म भरवाया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग छात्र- छात्राओं को विशेष सुविधा दी जा रही है। दिव्यांगता की श्रेणी के आधार पर ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में पूर्ण छूट दी जाएगी। यह व्यवस्था निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने दिव्यांग विद्यार्थियों को लेकर स्कूलों को निर्देश दिए हैं।
स्कूल स्तर पर भरे जाएंगे आवदेन
राज्य शिक्षा केंद्र ने इन्हें दिव्यांगता अधिकार अधिनियम-2016 (नई शिक्षा नीति 2020) के आधार पर सुविधाएं दी हैं। अधिकारियों के मुताबिक दिव्यांग विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इन्हें सिर्फ आवेदन भरकर जमा करना है। यह प्रक्रिया भी स्कूल स्तर पर होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र आवेदन में लगाना होगा। डीपीसी अक्षय राठौर ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों फीस को लेकर प्रत्येक स्कूल को निर्देश दिए गए हैं। 10 मार्च के बाद परीक्षा के शामिल होने वाले कितने विद्यार्थी संख्या तय हो पाएगी। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल दिव्यांग को परीक्षा के लिए 30 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा।
25 मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
अधिकारियों के मुताबिक पांचवीं का 50 और आठवीं का 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। पांचवीं-आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी। जिले में 225 से अधिक सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं, जहां 80 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इस बार बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे। सरकारी स्कूल में मैपिंग का काम खत्म हो चुका है, लेकिन निजी स्कूलों में अभी चल रहा है। संभवत: इस बार निजी स्कूलों से 40 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इनको मिलेगा फायदा
दिव्यांगता की श्रेणी में 12 प्रतिशत विद्यार्थी आते हैं। इनमें श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित मानसिक पक्षाघात, मूक- बधिर, हाथ-पैर असामान्य होने वालों को शामिल किया है।