खजराना गणेश मंदिर में आज दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था, जू भी रहेगा खुला
इंदौर। वर्ष-2023 की विदाई बेला पर रविवार को शहर और जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों, पर्यटन केन्द्रों पर हजारों लोग उमड़े। यह सिलसिला नए वर्ष की अगवानी पर 1 जनवरी तक चलता रहेगा। नववर्ष पर खजराना में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। चिड़ियाघर भी खुला रहेगा। आम दिनों में चिड़ियाघर सोमवार को बंद रहता है। भीड़ नियंत्रित करने पुलिस के साथ मंदिर समिति सदस्यों ने भी सहयोग दिया। बता दें कि 31 दिसम्बर को हर वर्ग अपने-अपने स्तर पर इस दिन का भरपूर लुत्फ उठाते हैं। जो लोग 31 दिसम्बर को जश्न नहीं मनाते, वे 1 जनवरी को करते हैं। जिले के बाहरी शहरों में भी सैरस पाटे पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इन सबके बीच शहर की 60 फीसदी से अधिक आबादी प्रमुख धर्मस्थलों की शरण लेकर भगवान के समक्ष मन्नत मांगते हैं।
चिड़ियाघर में सुबह से पहुंचने लगे थे दर्शक- वैसे तो चिड़ियाघर में रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रहती है, लेकिन 31 दिसम्बर होने से दर्शकों का आंकड़ा बढ़ गया। यहां सुबह आठ बजे से दर्शक आने लगे थे। 20 हजार दर्शक जू में पहुंचे थे। इसके चलते गेट नंबर तीन और चार को प्रवेश और निर्गम के लिए खोला नहीं जा सका। सोमवार को जू में लगने वाली भीड़ को देखते हुए सभी गेटों से आगम और निर्गम की व्यवस्था रहेगी।
खजराना गणेश मंदिर
मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार को 60 हजार भक्त पहुंचे। दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई। मंदिर के पट रात 11 बजे बंद कर दिए और सुबह 4 बजे खुल गए।
रणजीत हनुमान मंदिर
शहर की आस्था के दूसरे प्रमुख धर्मस्थलों में शुमार रणजीत हनुमान मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई थी। यहां 40 हजार भक्तगण पहुंचे। ट्रैफिक सुधारने में मंदिर समिति के सदस्यों ने पुलिस का सहयोग दिया।
यह रहेगा रूट प्लान
खजराना मंदिर में आज आने वाले भक्तों के मार्गों को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है। भक्तगणों का प्रवेश खजराना चौराहे की अपेक्षा बंगाली चौराहा और बायपास की सर्विस रोड से होगा। वापस जाने के लिए काली माता मंदिर मार्ग की मदद ली जाएगी।
रात 12 बजे तक खुला रहेगा
1 जनवरी को मंदिर रात 12 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर परिसर में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। चार पहिया वाहन काली माता मंदिर और सर्विस रोड पर पार्क किए जा सकेंगे।