सलमा के गोल से नीदरलैंड को हराकर स्पेन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा

सलमा के गोल से नीदरलैंड को हराकर स्पेन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा

वेलिंगटन। सलमा पारालुएलो के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से छठी रैंकिंग पर काबिज स्पेन ने शुक्रवार को नीदरलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो यूरोपीय मजबूत टीमों के बीच कड़े नॉकआउट मुकाबले में पारालुएलो ने 111वें मिनट में विजयी गोल दागा। नीदरलैंड की टीम चार साल पहले फ्रांस में फाइनल में अमेरिका से हार गई थी और अब दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

स्वीडन ने क्वार्टर फाइनल में जापान को 2-1 से दी मात

न्यूजीलैंड। अमेरिका को बाहर करने वाली स्वीडन ने शुक्रवार को जापान को 2-1 से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्वीडन की टीम पांचवीं बार वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में स्वीडन का मुकाबला स्पेन से होगा। बता दें कि स्वीडन ने कभी भी विश्व कप या ओलंपिक में खिताब नहीं जीता है।