इंग्लैंड को हराकर स्पेन पहली बार बना चैंपियन
सिडनी। ओल्गा कामोर्ना के शुरुआती हाफ में किए गए गोल की मदद से स्पेन ने रविवार को महिला फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। दोनों टीमें पहली बार महिला विश्व कप का फाइनल खेल रही थी। इस जीत ने ला रोजा (स्पेन की महिला फुटबॉल टीम) को उनकी पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई। टीम ने इसके साथ ही पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया। द लायनेसेस (इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम) फाइनल में मैच से पहले तक अजेय रही थी।