मकान पर हुई बेटे की नीयत खराब मां को बंधक बनाया,भाई को निकाला

मकान पर हुई बेटे की नीयत खराब मां को बंधक बनाया,भाई को निकाला

ग्वालियर। आचार संहिता हटने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोबारा जनसुनवाई शुरू हुई। जहां 75 साल की विधवा मां ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया कि पुश्तैनी मकान हड़पने के लिए बेटे ने बड़े भाई की मारपीट कर घर से निकाल दिया और उन्हें कमरे में बंद करके पीटा, अब उन्हें खाना भी नहीं दे रहा है। उन पर दबाव बना रहा है कि मकान उसके नाम कर दे। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। कुम्हारों का मोहल्ला गोल पहाड़िया निवासी 75 वर्षीय रामकुमार देवी ने बताया कि छोटा बेटा बल्ली उर्फ वीरेन्द्र अपराधी प्रवृत्ति का है। उसने अपने पिता तुलसीदार को चाकू से मारा था, जिसका प्रकरण चल रहा है। अब उसकी नीयत पुश्तैनी मकान पर आ गई है, जिसमें उसके अलावा बड़े बेटे गिरवर और बेटी का भी हिस्सा है। लेकिन बल्ली ने बड़े भाई गिरवर की मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। बेटे ने उन्हें भी एक कमरे में बंद कर मारपीट की।

उन्हें खाना भी नहीं दिया। उस पर दबाव बनाया कि अगर मकान नाम नहीं किया तो कमरे से बाहर नहीं निकलने दूंगा। रामकुमार देवी ने बताया कि भाई का निधन होने पर उनकी तेरहवीं में वह पुरानी छावनी अपने मायके आई थी। बीमार होने पर वह भाई के घर पर ही रह गई। 2 दिसंबर को बल्ली उसकी पत्नी और बेटा वहां आए और उसे जबरन घर लेकर जाने लगे। लेकिन भाई भतीजों ने आकर बचाया। वह जाते हुए धमकी देकर गया कि अगर घर पर आई तो जिन्दा नहीं बचेगी। वहीं शराब के नशे में 28 लाख रुपए के मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का मामला भी सामने आया है, जिस पर पुलिस अधिकारी ने शराब का सेवन ना करने की समझाइश देकर पीड़ित को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दंपति को फोन पर धमकाया कि घर से उठवा लूंगा

बहोड़ापुर एकता नगर में एएसआई के मकान में किराए से रहने वाले जसवंत यादव अपनी पत्नी उषा यादव के साथ एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके कोई संतान नहीं है। 3 दिसंबर को उन्हें किसी ने फोन किया कि उन्हें घर से उठवा लूंगा। धमकी मिलने से हम लोग काफी दहशत में हैं इसलिए धमकाने वाले पर मामला दर्ज किया जाए। एसपी द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

निगम मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई

विधानसभा चुनाव को लेकर रद्द रही जनसुनवाई मतगणना पूरी होने के बाद फिर शुरू हो गई है। जिसके चलते मंगलवार को निगम मुख्यालय सिटी सेंटर में आमजनों ने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव व विजयराज को अपनी समस्याएं सुनाई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।