चीन की घुसपैठ, महंगाई सहित 9 मुद्दों पर चर्चा के लिए सोनिया ने पीएम को लिखा पत्र

चीन की घुसपैठ, महंगाई सहित 9 मुद्दों पर चर्चा के लिए सोनिया ने पीएम को लिखा पत्र

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में भाजपा को घेरने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए लाइन तय कर दी है। सोनिया ने अपने पत्र में जिन नौ मुद्दों का जिक्र किया है, उनमें चीन द्वारा लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में की जा रही घुसपैठ भी शामिल है। सोनिया गांधी ने कहा है कि संसद के विशेष सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, सरकार ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है।

ये मुद्दे होंगे प्रमुख 

  • अडाणी मामला
  • जेपीसी के गठन की मांग 
  • अर्थव्यवस्था की स्थिति 
  • महंगाई, एमएसएमई 
  • किसानों के एमएसपी की मांग
  • प्राकृतिक आपदा 
  • मणिपुर की स्थिति 
  • राज्यों में सांप्रदायिक तनाव 
  • केंद्र व राज्यों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचाना

जोशी ने कहा- राजनीतिकरण करने का प्रयास :

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोनिया गांधी के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रक्रियाओं और परंपराओं का पालन करने के बाद ही 18 सितंबर से संसद सत्र बुलाया गया है। आपकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान इन सभी मुद्दों पर जवाब दिया था। यह ददुर्भाग्यपूर्ण है कि आप लोकतंत्र के मंदिर के कामकाज का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही हैं।