सोनिया ने कहा- थोपी गई चुप्पी से हल नहीं होंगी देश की समस्याएं

सोनिया ने कहा- थोपी गई चुप्पी से हल नहीं होंगी देश की समस्याएं

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि थोपी गई चुप्पी से देश की समस्याओं का हल नहीं होगा। सोनिया ने एक समाचार पत्र में लिखे लेख में कहा कि भारत के लोगों ने यह सीख लिया है कि जब आज की स्थिति को समझने की बात आती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरकतें उनके शब्दों से कहीं अधिक जोर से बोलती हैं। सोनिया गांधी ने लिखा कि पिछले महीनों में हमने देखा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार लोकतंत्र के सभी 3 स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में हमने उस सरकारी रणनीति को देखा, जिसके तहत विपक्ष को बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, सामाजिक विभाजन, बजट और अडाणी जैसे मुद्दे उठाने से रोका गया। सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग जगजाहिर है। उन्होंने मेहुल चौकसी, बिलकिस बानो केस का भी जिक्र करते हुए लिखा कि इंटरपोल मेहुल के खिलाफ नोटिस वापस ले लेता है। बिलकिस बानो के रेप के दोषियों को छोड़ दिया गया, वह भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा कर रह है।