भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के बेटे की डूबने से मौत, एक अन्य साथी भी डूबा

भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के बेटे की डूबने से मौत, एक अन्य साथी भी डूबा

जबलपुर।  गर्मी के मौसम में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की योजना बनकर भाजपा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष का बेटा अपने लगभग 8 साथियों के साथ तिलवारा स्थित दद्दा घाट में नहाने गया। सभी नदी में नहाने उतरे और खुशी में एक दूसरे पर पानी उछाल रहे थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह खुशी कुछ देर बाद मातम में बदल जाएगी। नहाते हुए एक युवक का पैर फिसला और वह बहाव में बहने लगा, तभी उसे भाजपा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के बेटे ने पकड़ने की कोशिश की, तो वह भी बहाव में बहने लगा। देखते ही देखते दोनों दोस्त बहते हुए आगे निकल गए और कुछ दूर जाकर डूब गए। यह देखते ही उनके साथी सक्ते में आ गए और वह सभी चिल्लाते हुए मदद मांगने लगे। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके परिजन को सूचना दी गई। लेकिन जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। तिलवारा टीआई सरिता बर्मन ने बताया कि अंधुआ निवासी भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिवकुमार पटेल का बेटा अतुल पटेल 24 साल अपने दोस्त अनुराग लोधी 23 और अन्य 8 साथियों के साथ रविवार की सुबह लगभग 10 बजे तिलवारा के दद्दा घाट नहाने के लिए पहुंचा। सभी दोस्त नहा रहे थे, तभी अनुराग का पैर एक पत्थर से फिसला और वह तेज बहाव में आ गया और बहने लगा, यह देखकर अतुल ने उसे हाथ देकर पकड़ने की कोशिश की, अनुराग ने उसका हाथ पकड़ा, लेकिन बहाव इतना तेज था कि अतुल भी उसके साथ बहने लगा, कुछ ही देर में दोनों डूब गए। मामले की सूचना मिलते ही वह स्टाफ और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की सूचना उनके परिजन को दी।

एक घंटे तक चला रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि गोताखोरों ने एक घंटे तक दोनों की तलाश की, जिसके बाद दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल में बढ़ी भीड़

मामले की सूचना मिलते ही शिवकुमार पटेल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जब दोनों के शव बाहर निकले, तो उनकी आंखे नम हो गई। वहीं सभी वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार को ढ़ाढस बंधाया और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को कहा। वहीं पीएम के लिए मेडिकल में जानकारों की भीड़ लगी रही।