भारत के विकास को हजम नहीं कर पा रहे कुछ लोग, जात-पात में बांटने का कर रहे पाप

ग्वालियर में पीएम ने मांगे वोट, कहा- मप्र को टॉप-3 राज्यों में पहुंचाऊंगा

भारत के विकास को हजम नहीं कर पा रहे कुछ लोग, जात-पात में बांटने का कर रहे पाप

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर के मेला परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मप्र में पीएम का हμतेभर के अंदर यह दूसरा दौरा था। यहां पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश का विकास कुछ लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। विकास विरोधी ये लोग देश को जात-पात में बांटने का प्रयास कर रहे हैं। यह पाप वे दशकों से करते आ रहे हैं। हमारी बहनों को लोकसभा-विस में 33 प्रतिशत आरक्षण के झूठे वादे करके वोट मांगे गए, लेकिन हमने कानून बनाया। पीएम ने आह्वान किया कि मप्र में डबल इंजन की सरकार को चुनिए। मैं गारंटी देता हूं, आपका एक वोट मप्र को देश के टॉप-3 राज्यों में पहुंचाएगा।

जिन्हें पूछते नहीं थे, उन्हें मोदी पूछता है और पूजता भी:

पीएम ने कहा कि जिन्हें लोग पूछते नहीं थे, उन्हें मोदी पूछता है। पूछता ही नहीं, बल्कि उन्हें पूजता भी है। हमने छोटे किसानों पर ध्यान दिया और उनका तैयार श्री अन्न विदेशों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हमने दिव्यांगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार किया है। हर गरीब और महिला को उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री की है।

ग्वालियर को मिलीं ये सौगातें : 

  • 381.70 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली जलप्रदाय योजना का शिलान्यास। 
  • भिंड और मुरैना सीमा क्षेत्र में मालनपुर िघरोेंगी के समीप 152 करोड़ की लागत से प्रस्तावित बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास। 
  • गोला का मंदिर से मुरैना जाने वाले मार्ग पर 102 करोड़ की लागत से निर्मित दिव्यांग स्टेडियम ‘अटल बिहारी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर’ का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री शिवराज पर ही जताया भरोसा:

सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर भरोसा जताया। अपने लगभग आधे घंटे के संबोधन में प्रधानमंत्री ने उनके कामों की तारीफ की और उनका दो बार नाम लेकर विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।

सीएम बोले- डबल इंजन सरकार ने कल्याण किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार ने विकास किया और दूसरी तरफ गरीब लोगों का कल्याण किया है। जहां कांग्रेस सरकार ने आते ही प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने से मना कर दिया और अपना हिस्सा देने से केंद्र को मना कर दिया। वहीं, हमने गरीबों को घर दिए हैं। आने वाले समय में घर-घर में सीधे नलों से पानी पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले मप्र बीमारू राज्यों की कतार में खड़ा था। डबल इंजन की सरकार के बाद हम विकसित राज्यों की कतार में हैं और टॉप टेन में शामिल हैं।

नमो-नमो के नारों से सभास्थल गंूजा:

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सभा में सीएम चौहान के साथ खुले वाहन में सवार होकर रोड शो से एंट्री की। इस दौरान नमो-नमो के नारों से सभा स्थल गूंजने लगा। मंच पर प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री चौहान ने तानसेन की प्रतिमा भेंट की।