मन की बात से समाज को नई दिशा मिली : राकेश सिंह

मन की बात से समाज को नई दिशा मिली : राकेश सिंह

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात हमेशा समाज को नई दिशा समाज हित मे कार्य करने की प्रेरणा देता हैं और उससे नई ऊर्जा का संचार होता है। यह बात सांसद राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण के प्रसारण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय मानस भवन में कही।

उल्लेखनीय है कि माह के अंतिम रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात का 100 वें एपिसोड पर सांसद श्री सिंह ने प्रबुद्ध वर्ग के साथ सामूहिक रूप से मन की बात को सुना। इस कार्यक्रम में जबलपुर के शिक्षाविद, डॉक्टर्स, इंजीनियर, अधिवक्ता, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। मन की बात प्रारंभ होने के पूर्व सांसद श्री सिंह ने उपस्थित जनों को को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के मन की बात के लोकप्रिय विषयो में भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियां, आम नागरिकों के किस्से, सशत्र बालो की वीरता, युवा संबंधित मुद्दे, पर्यावरण प्राकृतिक संसाधन मुद्दे प्रमुख रहे हैं। मन की बात के जरिये प्रधानमंत्री की संवाद शैली का प्रभाव हुआ कि दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव हुआ, शक्तिशाली और निर्णायक नेतृत्व पर जनता का भरोसा बढ़ा है साथ ही विभिन्न विषयों पर सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण का विकास हुआ है और नागरिकों से सीधी बात एवँ प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से उनका मार्गदर्शन हुआ है।

खचाखच भरे प्रेक्षागृह में सांसद ने सीढ़ियों पर बैठकर सुना

मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग के लोगो को मन की बात सुनने का इतना उत्साह था कि प्रेक्षागृह समय के पूर्व ही भर गया और अतिरिक्त कुर्सियां लगाने के बाद भी लोग सुनने आते रहे। इस दौरान सांसद श्री सिंह ने भी लोगों के साथ प्रेक्षागृह की सीढ़ियों पर बैठकर कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर रादुविवि कुलपति डॉ कपिलदेव मिश्रा, कृषि विवि कुलपति डॉ पीके मिश्रा, वैटनरी विवि से डॉ मधुस्वामी, आयुर्विज्ञान विवि डीन डॉ गीता गुईन, विचारक एवं लेखक प्रशांत पोल, आईएम अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे, ओलंपिक संघ सचिव दिग्विजय सिंह सहित महाकोशल चेम्बर आॅफ कॉमर्स के पदाधिकारी, इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, विजन जबलपुर के सदस्य, नववर्ष फाउंडेशन के सदस्य सहित व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख कार्यक्रम सहित सभी बूथों में सुनी मन की बात

मन की बात भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सुना गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने कल्चरल स्ट्रीट में, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास में, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एकता चौक राम मंदिर में,विधायक अशोक रोहाणी आकाशवाणी केंद्र कटंगा में, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे सिंधी कैंप भानतालैया में, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले ने भी बूथो में आयोजित कार्यक्रम में मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसी के साथ महानगर के सभी बूथो में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, नागरिकों के साथ पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता ने सामूहिक रूप से मन की बात को सुना।