जॉब को छोड़कर बने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स, फॉलोअर्स बढ़ने पर प्रमोशन के लिए बुला रहे ब्रांड्स
सोशल मीडिया काफी सारे लोगों के लिए मनोरंजन व इंफोर्मेशन शेयर करने का जरिया है लेकिन कई लोग ऐसे ही हैं जिनके लिए यह उनका कॅरियर है। शहर में ऐसे कई युवा हैं जो अपनी जॉब छोड़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं और इतना ही नहीं सोशल मीडिया पेज हैंडल करने के लिए अपनी टीम भी रखते हैं। इन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स का कहना है कि अपने शहर भोपाल से जुड़ी जरूरी जानकारियां, अपडेट्स लोगों तक पहुंचा रहे हैं जिससे लोग अपना निर्णय ले पाते हैं कि उन्हें कहां खाना है या कहां से शॉपिंग करना है। इसमें शहर की ब्यूटी, टूरिज्म, कैफे, होटल, रेस्त्रां, फैशन एंड लाइफस्टाइल, एजुकेशन, हेल्थकेयर और रियल इस्टेट जैसे सेगमेंट को प्रमोट करते हैं जिसमें हर दिन10 से 12 घंटे की मेहनत होती है।
अब ब्रांड्स खुद प्रमोशन के लिए बुलाते हैं
मेरा भाई मुझे भुक्कड़ कहता है क्योंकि मुझे बचपन से खाने-पीने का शौक रहा है और यही वजह है कि अब मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी भुक्कड़ बेली के नाम से हैं। मैंने एमएससी बायोकेमेस्ट्री किया है लेकिन जॉब से ज्यादा मन मेरा इंस्टाग्राम रील्स बनाने में लग रहा था और रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा था। मैं अपने रिव्यू में तारीफ के साथ कमियां भी बताती हूं जिससे फेयर रिव्यू ऑडियंस को मिले। मैं पैन इंडिया 50 से ज्यादा ब्रांड्स को रिव्यू कर चुकी हूं। मल्टीनेशनल कंपनियों के ब्रांड्स भी प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। मेरे 29700 फॉलोअर्स हैं। विदेशों के कंटेंट राइटर मुझसे संपर्क करते हैं कि मैं उन्हें गाइड करूं। पीआर कंपनीज से लेकर ब्रांड्स तक संपर्क करके रिव्यू के लिए बुलाते हैं। अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए घर से खाना खाकर जाती हूं और रिव्यू के दौरान बस डिशेज को सिर्फ टेस्ट करती हूं। -अर्पिता चौहान
10 टीम लोगों की टीम हायर की है
मैं सिविल इंजीनियर हूं तो शाम तक साइट से फ्री होने के बाद मैं शहर को एक्सप्लोर करना चाहता था कि कहां पर क्या हो रहा है लेकिन कुछ बड़े आयोजनों के अलावा अन्य जानकारियां नहीं मिल पाती थीं तो मैंने सोचा शहर के इवेंट्स से लेकर कैफे तक में होने वाले आयोजनों की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दूं। साल 2018 में मैंने जॉब के साथ काम शुरू किया लेकिन इसमें कोई इंकम नहीं थी। साल 2019 में कोविड के साथ ही पेज कंटेंट देने लायक कुछ नहीं था तो हेल्थकेयर सेक्टर को मैंने प्रमोट करना शुरू किया,जिससे मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट बस भोपाल बूम करने लगा और आज इस अकाउंट पर 67000 फॉलोअर्स है, जिन्हें भोपाल स्कूल-कॉलेज, कोचिंग से लेकर एडमिशन, हायरिंग, जॉब और हर सेगमेंट की जानकारियां एक जगह मिलती हैं। मेरे पास 10 लोगों की टीम है। मेरे फोकस व्यू और लाइक्स से ज्यादा इंपेक्ट पर होता है कि जो मुझे अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए बुला रहा है उसे फायदा मिल रहा है या नहीं। - चिन्मय गोधा
भोपाल को ब्रांड बनाने की कोशिश
मैंने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से पढ़ाई कर चुका हूं और कोविड के पहले तक सात साल दुबई में बतौर मार्केटिंग हेड जॉब कर चुका हूं लेकिन जब भोपाल आया तो लॉकडाउन के बाद वापस नहीं जा सका। तो इस दौरान मैंने भोपाल सिटी अपडेट पेज शुरू किया, जिसमें सभी फील्ड की जानकारियां अपडेट करता हूं। भोपाल में होेने वाले प्राइवेट और सरकारी आयोजनों से लेकर एग्जीबिशंस, ट्रेवल, पार्टी इवेंट्स, एजुकेशन, हेल्थ जैसे सभी अपडेट्स लोगों को उपलब्ध करता हूं। रील्स को लोग 10 से 20 सेकेंड्स ही देखते हैं तो उतने ही समय में पूरी बात आ जाए इसका ध्यान रखना होता है। वहीं कई रील्ड 1 मिलियन से लेकर 3 मिलियन तक पहुंच जाते हैं। भोपाल को इस तरह प्रमोट करता हूं कि बाहर के लोगों को लगे कि एक बार भोपाल जरूर जाना चाहिए। क्लाइंट की जरूरत के मुताबिक कंटेंट डेवलप करना और उसे फायदा मिले इसका ध्यान रखना होता है। इस समय मेरे 62500 फॉलोअर्स हैं। -शशांक शुक्ला