जनसुनवाई में अब तक 300 स्कूटी और आधा दर्जन आवास जरूरतमंदों को वितरित

जनसुनवाई में अब तक 300 स्कूटी और आधा दर्जन आवास जरूरतमंदों को वितरित

इंदौर। आमतौर पर नागरिक स्थानीय मंचों पर सुनवाई नहीं होने पर जिला कार्यालयों में होने वाली जनसुनवाइयों में पहुंचते हैं, लेकिन आईएएस डॉ. इलैया राजा टी के कलेक्टर के रूप में इंदौर में पदस्थापना होने के बाद कई जरूरतमंद जनसुनवाई का रुख करने लगे हैं। कलेक्टर इलैया राजा ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद दिव्यांगों को सुविधाओं से नवाजा है। किसी को सिर पर छत तो किसी को रोजगार का साधन उपलब्ध कराया है।

सात लाख की आर्थिक मदद भी

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के दस महीने के अब तक के कार्यकाल में 300 जरूरतमंदों को स्कूटी और रेट्रोफिंिटग स्कूटी की सौगात मिली है। आधा दर्जन से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शासकीय योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं 7 लाख की अब तक आर्थिक मदद जनसुनवाई में पहुंचे आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को दी है। ये मदद किसी के उपचार में तो किसी की फीस भरने या रोजगार का साधन लेने के लिए दी गई है। इसके अतिरिक्त मेधावी जरूरतमंद छात्र को लैपटॉप तो सुनने में अक्षम लोगों को कॉकलियर इनप्लांट भी मुहैया कराए गए हैं।

देर शाम तक चलती जनसुनवाई

आम नागरिकों की जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा समस्याओं के निराकरण की पहल और जरूरतमंद की हरसंभव कोशिश के चलते जनसुनवाई में भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं पहले दोपहर एक बजे समाप्त होने वाली जनसुनवाई अब अधिकतर शाम 5 बजे तक और बाद तक भी जारी रहती है। बीती कुछ जनसुनवाई से एक से दो दर्जन स्कूटी के आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं। 300 स्कूटी बांटने के बाद अभी 50 से अधिक स्कूटियों की वेंिटग चल रही है। एक अधिकारी बताते हैं 200 और स्कूटी आने वाले समय में बांटी जानी है।