बड़वानी से हथियार बेचने आया तस्कर अरेस्ट, 15 पिस्टल बरामद

बड़वानी से हथियार बेचने आया तस्कर अरेस्ट, 15 पिस्टल बरामद

ग्वालियर। बड़वानी से हथियारों की तस्करी करने आए सिकलीगर को क्राइम ब्रांच ने मशक्कत के बाद धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 15 पिस्टल बरामद हुई हैं, जिनकी डिलेवरी देने तस्कर पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैण्ड पर उतरा था। तभी पहले से हुलिया पहचाने बैठी क्राइम ब्रांच ने बिना देर किए उसे धर दबोचा। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बड़वानी सेंधवा से एक सिकलीगर अवैध पिस्टल की खेप लेकर आने वाला है, इसकी सूचना मुखबिर ये मिली थी इसका पता चलते ही एसपी ने क्राइम ब्रांच डीएसपी शियाज केएम व डीएसपी नागेन्द्र सिकरवार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीआई अमर सिंह सिकरवार ने सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह परमार, राहुल सिंह, एएसआई दिनेश सिंह तोमर, राजीव सोलंकी की चार टीमें लगाईं। जिन्होंने मुखबिर के बताए हुलिए को देखते ही दबोचने का प्रयास किया, तभी उसने दौड़ लगा दी।

ऐसे में आरोपी ने क्राइम ब्रांच से बचने के लिए पिस्टलों का थैला फेंकता उससे पहले ही उसे दबोच लिया। फिर जब पुलिस ने तस्कर के थैले की तलाशी ली तो उसमें पंद्रह पिस्टल बरामद हुई हैं। पिस्टल जब्त कर क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान गोपाल सिंह पटवा (सिकलीगर) पुत्र कोट सिंह निवासी सेंधवा बड़वानी के रूप में हुई है।

आपरेशन में यह भी रहे शामिल

क्राइम ब्रांच की चार टीमों के लीडरों के साथ प्र.आर. मनोज एस., आरक्षक पवन झा, राघवेन्द्र भदौरिया, भीकम सिकरवार, अजय राठौर सहित प्र.आर. रामबाबू, अनिल गुप्ता, विकास तोमर, सत्येन्द्र कुशवाह, मुकेश चौहान, दिनेश कुशवाह, आरक्षक योगेन्द्र तोमर, आकाश पाण्डे, सोनू प्रजापित, जेनेन्द्र गुर्जर, गौरव आर्य, अनिल मौर्य, रणवीर शर्मा, जितेन्द्र तुरेले, अरूण पवैया, सौरभ चौहान, रूपेश शर्मा, सतीश राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

चुनाव से पहले आई थी हथियारों की डिमांड

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चुनाव से पहले उसके पास डिमांड आई थी। जिस पर वह आरोपी पहचान छुपाकर डिलेवरी के देने के लिए बस से आया था। इससे पहले आरोपी 7 बार और अंचल में हथियारों की सप्लाई देने आ चुका है।