स्मार्ट सिटी कंपनी ने गोरखी स्कूल का हैंडओवर दिया शिक्षा विभाग को
ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शिक्षा-दीक्षा वाले गोरखी स्कूल का स्मार्ट सिटी ने रिनोवेशन-डवलपमेंट कर विकसित करने के बाद शिक्षा विभाग को पुन: हैंडओवर कर दिया। हालांकि स्मार्ट स्कूल के साथ संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सामान, यादों को सहेजने के लिए कुछ कार्य अभी बकाया है। इसलिए उसे बाद में किसे सौंपा जाएगा, इसका निर्णय होगा। स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा इस स्कूल को पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति के रूप में सहज कर वापस निर्माण कराया गया है। गोरखी स्कूल भवन एक ऐतिहासिक इमारत के रुप में ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर स्थित है।
यहां पूर्व प्रधानमंत्री के स्कूल का हिस्सा इस परिसर का सबसे पुराना हिस्सा है। जिसे ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के स्कूल को एक स्मार्ट स्कूल और संग्रहालय के रूप में विकसित किया है। योजना से जुड़े अधिकारियों की मानें तो 7.65 करोड़ की लागत से तीन साल पहले शुरू हुआ निर्माण कार्य 30 जून 2022 को ही पूरा हो गया था, लेकिन गोरखी स्कूल के जल्दी जल्दी तीन प्रिंसीपल बदलने के चलते हैंडओवर की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
एमओयू के साथ दिया स्कूल का हैंडओवर
स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा स्कूल के रिनोवेशन कार्य करने वाली सुदर्शन इंजीयनियरिंग के साथ 2025 तक देखरेख के एमओयू के साथ स्कूल का हैंडओवर प्रिंसीपल राजबाला माथुर को सौंप दिया। मौके पर स्मार्ट सिटी से अनिल सिंह चौहान, नागेंद्र सक्सैना व ठेकेदारी फर्म संचालक संजय मित्तल उपस्थित थे।