सागर के छोटे-छोटे बच्चों ने मलखंभ में दिखाए पिरामिड जैसे हैंड स्टंट, दर्शक हुए रोमांचित
1 से 16 साल तक के बच्चे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कर चुके हैं शिरकत
जनजातीय संग्रहालय में पहली बार प्रस्तुति देने आए सागर के छोटे-छोटे बच्चों ने मलखंभ में अपना जौहर दिखाकर दर्शकों को दिल जीत लिया। दरसअल गतिविधि संभावना के अंतर्गत मलखंभ की प्रस्तुति, खेल एवं युवा कल्याण सागर की टीम के 11 से 16 साल के खिलाड़ियों ने दी। टीम के कोच श्याम पाल ने बताया कि मलखंभ योगा और जिमनास्टिक दोनों का मिश्रण है। इसमें आसन और स्टंट दोनों ही शामिल हैं। आठ खिलाड़ियों ने पोल मलखम्भ की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान विभिन्न प्रकार के पिरामिड जैसे हैंड स्टंट, तलवार की सलामी, कमल का फूल, लंबी पकड़, आदि प्रस्तुत किए। इस प्रस्तुति को देखकर दर्शक दंग रहे गए। इसके अलावा कार्यक्रम में नंदराम बारिया एवं साथी धार के कलाकरों ने मालवी गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। यूथ एमपी प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल : जिन छोटे-छोटे बच्चों ने मलखंभ की प्रस्तुति दी। उस टीम को खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और सिल्वर मेडल से नवाजा गया था।
सुबह-शाम रोज दो घंटे करते हैं प्रैक्टिस
मेरी उम्र 11 साल है। मैं पिछले एक साल से मलखंभ सीख रहा हूं। इसके लिए मैं रोजाना सुबह-शाम दो- दो घंटे प्रैक्टिस करता हूं। मैं एक बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुका हूं। अब में नेशनल की तैयारी कर रहा हूं। मैं टीम का सबसे छोटा खिलाड़ी हूं। हिमांशु कुशवाहा, खिलाड़ी, सागर
मलखंभ सीखने में लगे छह महीने
मेरी उम्र 13 साल है। मैं पिछले छह महीने से मलखंभ सीख रहा हूं। मलखंभ में योगा के सारे आसन और जिमनास्टिक के स्टंट होते हैं। स्पोर्ट्स में 90 सेकंड का परफॉर्मेंस करना रहता है। मलखंभ करना अच्छा लगता है। इस खेल से हेल्थ अच्छी रहती है। प्रभांशु कौसटी, खिलाड़ी, सागर
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
मैंने मलखंभ में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए मेरा हाल ही में चयन हुआ है। हम अपने आपको फिट रखने के लिए पौष्टिक खाना खाता हूं। जंक फूड से हमारा दूर तक कोई नाता नहीं है। हमारी टीम प्रदेश के बीना, जबलपुर, दमोह समेत आसपास के जिलों में कई बार मलखंभ का प्रदर्शन कर चुकी है। जनजातीय संग्रहालय में पहली बार आकर मलखंभ का प्रदर्शन कर रहे हैं। दिव्यांशु रजक, खिलाड़ी, खेल एवं युवा कल्याण, सागर