स्मैक तस्कर ने पूछताछ में उगले राज, बोला महीना बंधा था फिर भी कर लिया गिरफ्तार

स्मैक तस्कर ने पूछताछ में उगले राज, बोला महीना बंधा था फिर भी कर लिया गिरफ्तार

ग्वालियर। नौ लाख रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए तस्कर ने पूछताछ में कई राज खोल दिए है। तस्कर के पकड़े जाने के बाद उजागर हुई बातों को लेकर क्राइम ब्रांच और शहर के दो थानों में कानाफूसी शुरू हो गई है। जिसके चलते दागी पुलिसकर्मी अब अपना दामन बचाने के लिए मामले से पलड़ा झाड़कर स्मैक के संबंध में कोई बात तक नहीं कर रहे है। हालांकि अफसरों के सामने नाम आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होना भी तय माना जा रहा है।

आपको बता दें कि आगामी चुनाव से पहले शहर से नशा साफ करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने क्राइम ब्रांच को नशे के खिलाफ एक्शन लेने का टास्क दिया है। ऐसे में क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले स्मैक तस्कर संजय पुत्र अतरसिंह जाटव हिरासत में ले लिया था। लेकिन उसकी गिरफ्तारी पकड़ने के दो दिन बाद दशाई गई, इसके पीछे कारण था कि पुलिस आरोपी से स्मैक तस्करी के धंधे से जुड़े कई अन्य नामों को उजागर कराना चाहती थी। हालांकि इस संबंध में जब पुलिस के अफसरों ने तस्कर से पूछताछ की तो कहानी उल्टी पड़ गई। आरोपी ने तस्करों के नाम के बदले उससे महिने की बंधी लेने वाले थाने व क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों के नाम ही उजागर कर दिए। जिसके बाद से पूरे महकमें में हडकंप सा मच गया है और हर कोई दागी पुलिसकर्मियों के नाम जानने को लेकर उत्सुक है।

तस्कर के रिश्तेदार भी दबोचे थे पहले

जिस तस्कर को क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोतीझील बायपास से गिरफ्तार होना बताया गया है। उसके रिश्तेदार को क्राइम ब्रांच और सिरोल पुलिस ने 2022 दिसम्बर में 200 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। उस समय भी तस्करों से बंधी लेने वालों के नाम उजागर होने पर तत्कालीन एसपी द्वारा दागी पुलिस कर्मियों को क्राइम ब्रांच से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

पूछताछ में उजागर हुए यह नाम

लम्बे समय से स्मैक का कारोबार करने वाले संजय जाटव ने पूछताछ में अफसरों को बहोड़ापुर थाना, क्राइम ब्रांच और एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी का नाम उजागर किया है। सूत्रों के मुताबिक इनके नाम धर्मेन्द्र, अनिल, हरेन्द्र और गौरव होना बताए गए है।

मेरे संज्ञान में अभी यह बात नहीं आई है यदि ऐसा कुछ है तो दागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर