11.39 लाख रुपए की स्कोडा स्लाविया बनी सेफेस्ट फैमिली सेडान
नई दिल्ली/भोपाल। स्कोडा ऑटो इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज सेडान स्लाविया ने भारत में मैन्यूफैक्चर कारों के बीच सेμटी के मामले में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर धूम मचा दी है। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ने कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान को भारतीय बाजार में पेश किया था। हाल ही में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में स्लाविया को 5 में से पूरे 5 स्टार मिले हैं। ऐसे में स्लाविया ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग्स के अनुसार, सबसे सुरक्षित कार और भारत की सबसे सुरक्षित फैमिली कार बन गई है।
कारों की गुणवत्ता, टिकाऊपन और सुरक्षा पर ध्यान
स्कोडा स्लाविया ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूमेंट सेμटी कैटिगरी में 29.71 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेμटी के लिए 42 पॉइंट हासिल किए हैं। स्लाविया द्वारा स्थापित सेμटी स्टैंडर्ड्स पर अपनी बात रखते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र सोल्क ने कहा कि स्कोडा में अपनी रणनीति के तहत हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते हैं। यह बताते हुए हमे काफी खुशी है कि हमारी दूसरी इंडिया 2.0 कार स्लाविया को ग्लोबल एनसीएपी सेμटी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इससे मुहर लगती है कि हमने किस तरह हमेशा अपनी कारों की गुणवत्ता, टिकाऊपन और सुरक्षा पर ध्यान दिया है। सुरक्षा हमारी रणनीति के मूल में है और हम इस फिलॉसफी के साथ आगे भी कारें बनाते रहेंगे। स्कोडा स्लाविया की एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट की कीमत 18.45 लाख रुपए है।
सेμटी फीचर्स की भरमार
कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल एबीएस, बच्चों की सीटों के लिए आइसोफिक्स माउंट्स, टॉप टेथर एंकर पॉइंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग समेत कई अन्य खूबियां हैं। पेट्रोल इंजन वाली यह सेडान मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है और माइलेज 18.07 से लेकर 19.47 किमी/लीटर तक है।