अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल
इंदौर। शहर में सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। घायलों में दंपति भी शामिल है। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला एक
लसूड़िया पुलिस के अनुसार दुर्घटना स्कीम नंबर 136 के नजदीक हुई है। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे दंपति दिनेश विश्वकर्मा और उसकी पत्नी कांति को चपेट में ले लिया। फरियादी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मामला दो
विजयनगर क्षेत्र में युवक की मौत हो गई। युवक चलती बाइक पर सिगरेट पीते हुए स्टंट कर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम विकास पिता सलीम निवासी मुंबई बाजार है। हादसा 15 दिन पूर्व भंडारी अस्पताल के सामने हुआ था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
मामला तीन
राऊ पुलिस को फरियादी इम्युनल रॉबर्ट निवासी कृष्णा पैराडाइस ने बताया कि उसकी कार के आगे ट्रक चल रहा था। अचानक ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे उसकी कार ट्रक में घुस गई।
मामला चार
हीरानगर क्षेत्र में जीप की टक्कर से ऑटो रिक्शा पलट गया, जिसमें चालक घायल हो गया। घायल का नाम योगेश बिल्लौरे है। जीप चालक घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकला। राहगीरों ने ऑटो चालक को निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
मामला पांच
गांधीनगर इलाके में गणेश पिता बाबूलाल निवासी सिलिकॉन सिटी ने बताया कि वह बाइक से गोम्मटगिरि तरफ जा रहा था, तभी एरोड्रम तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।