छह टोलियों ने एक के बाद फोड़ी दही हांडी, निफ्ट कैंपस में मनी जन्माष्टमी
छात्राओं ने राधारानी और गोपियों के रूप में कृष्ण के साथ किया नृत्य
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की....जैसे गीतों के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र अपने साथी को भगवान कृष्ण बनाकर अपने हाथों पर उठाकर लाए। कैंपस में दही-हांडी की मटकियां बांधी गर्इं और एक के बाद एक हांडी फोड़ने कई कन्हैया नजर आने लगे। वहीं छात्राओं ने राधारानी और गोपियों के रूप में कृष्ण के साथ नृत्य किया। भजनमयी संध्या में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के पेश किए गए, जिसका आनंद स्टूडेंट्स और फैकल्टीज ने लिया। निफ्ट के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष अग्रवाल द्वारा श्री कृष्ण की पूजा की गई, जिसके साथ उन्होंने स्वयं आरती में मौजूद डॉ. प्रभात कुमार, एसडीएसी निफ्ट भोपाल, अधिकारी एवं कर्मचारीगण और विद्यार्थियों को हलवा, माखन और पंजीरी का प्रसाद दिया और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए।
नाचते - गाते आई ग्वालों की टोलियां
जन्माष्टमी और हांडी फोड़ तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नि़μट के छात्रों ने छह हांडी का आयोजन किया था। एक के बाद एक टोलियां नाचते-गाते आती गर्इं और गिरतेसं भलते हांडी फूटती गईं। इस दौरान सभी कृष्ण भक्ति के रंगों में नजर आए और सभी पूरा दिन भक्ति संगीत के बीच बिताया।