नोटिस के छह दिन बाद तानसेन रोड से उखाड़ा 13.8 डिग्री पर किया डामरीकरण

नोटिस के छह दिन बाद तानसेन रोड से उखाड़ा 13.8 डिग्री पर किया डामरीकरण

ग्वालियर। हजीरा से लक्ष्मणपुरा रेलवे क्रॉसिंग वाली सड़क पर जब पारा 13.8 डिग्री था, तब 23 डिग्री से ऊपर वाले निर्माण नियमों को धता बताकर ठेकेदार द्वारा किए डामरीकरण होने का खुलासा होते ही स्मार्ट सिटी सीईओ सख्त हो गई थीं। जिसके बाद निर्माणकर्ता फर्म को नोटिस देने के छह दिन बाद अमानक मटेरियल को उखाड़ा गया है, साथ ही मौके पर तत्काल डामरीकरण कार्य करवाया गया है।

पीपुल्स समाचार द्वारा 26 नवंबर को रेलवे द्वारा बाउंड्री कर देने की शर्त, स्मार्ट सिटी दे रही पैसा, तानसेन रोड चौड़ीकरण अटका शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसमें 13.8 डिग्री तापमान पर दिए नोटिस के बाद भी सड़क नहीं उखाड़ने का मामला प्रमुखता से उठाया गया था। जिसमें बताया गया था कि निर्माणाधीन सड़क पर कुछ दिन पहले ही ठेकेदारी फर्म तोमर बिल्डर्स ने 400 मीटर हिस्से में मानकों को धता बताते हुए 13.8 डिग्री पर सड़क डाल दी थी, जिस पर सीईओ नीतू माथुर ने ठेकेदारी फर्म को नोटिस देकर सड़क उखाड़ने के अलावा इंजीनियर को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन सड़क अभी तक नहीं उखड़ी है और मामले में पुन: खुलासा होते ही ठेकेदारी फर्म द्वारा दोपहर बाद से मौके पर डामरीकरण के लिए डाले मटेरियल को उखाड़ते हुए देखा गया।

स्टेट बैंक चौराहा से लोको तक बनने लगी सड़क

कम तापमान पर डाले डामरीकरण मटेरियल को उखाड़ने के बाद ठेकेदारी फर्म ने राहगीरों की परेशानी न बढ़ाने के लिए तानसेन रोड से लोकों के बीच डामरीकरण कार्य करते हुए देखा गया। हालांकि इस दौरान निर्माणाधीन सड़क वाले हिस्से को यातायात के लिए बंद रखा गया।