रक्षाबंधन को लेकर भ्रम में बहनें, कुछ रात में और कुछ कल बांधेंगी राखी

रक्षाबंधन को लेकर भ्रम में बहनें, कुछ रात में और कुछ कल बांधेंगी राखी

जबलपुर। रक्षाबंधन को लेकर इस बार बहनों में भ्रम की स्थिति बनी है। धार्मिक तर्क देकर कहा जा रहा है कि भद्रा योग है इसलिए दिन में राखी नहीं बांधनी चाहिए और रात 9बजे से ही राखी बांधी जानी चाहिए। वहीं कई जानकार कहते हैं कि भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर कोई ग्रह दशा नहीं होती। यह कभी भी बांधी जा सकती है। ऐसे में कुछ बुधवार को दिन में ही तो कुछ रात 9 बजे से राखी बांधने की तैयारी में हैं। गुरूवार को भी राखी बांधी जाएंगी। रक्षा बंधन पर इस बार शुद्ध श्रावणी पूर्णिमा 30 अगस्त को दिन में 10.13 से प्रारंभ होकर अगले दिन 31 तारीख को प्रात: 7.46 तक रहने वाली है। 30 तारीख क ो भद्रा 8.59 बजे तक रहने वाली है। भद्रा के बाद सर्वसम्मति शास्त्रों की आज्ञा के अनुसार इस दिन रात 8.59 के बाद बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं और 31 को पूर्णिमा प्रात: 7.46 बजे तक रहेगी लेकिन प्रतिपदा में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता। दोष लगता है इस कारण 31 तारीख को रक्षाबंधन मनाना वर्जित बताया गया है।

रावण का वंश हुआ था खत्म

कहा जाता है कि रावण की बहन सूर्पणखा ने उसे रक्षाबंधन के दिन भद्रा के दौरान राखी बांधी गई थी। जिसके चलते रावण का कुल नाश हो गया था। वहीं इस मामले में सोशल मीडिया विशेषज्ञ कहते हैं कि भाई-बहन के इस पर्व पर कोई दोष नहीं लगता। जहां तक भद्रा योग की बात है तो श्रीकृ ष्ण भगवान को एक राखी अर्पित कर भ्रदा को सुभद्रा योग में बदला जा सकता है।

सजे बाजार,मुस्कराया व्यापारी

राखी की खरीदारी के लिए बाजारों में पांव रखने जगह नहीं थी।व्यापारियों के चेहरे खिले थे। शहर के मुख्य बाजार फुहारा के 1 किमी की परिधि में बाजार में भारी भीड़ रही। यातायात की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त रहीं।

बहनों ने बांधी राखी, खुश होकर महापौर भैया ने फ्री की मेट्रो

गत दिवस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को संस्कारधानी की बहनों एवं बच्चियों ने राखी बांधी जिस पर प्रसन्नचित होते हुए महापौर भैया अन्नू ने सभी बहनों एवं बच्चियों को उपहार देते हुए रक्षा बंधन त्यौहार पर 30 अगस्त को नि:शुल्क मेट्रो बस यात्रा करने की घोषणा की। महापौर की इस घोषणा से सभी बच्चियों और प्यारी बहनों में खुशी की लहर दिखाई दी।

गत दिवस महापौर के द्वारा दिये गए उपहार के उपलक्ष्य में खुशी जाहिर करते हुए बच्चियों एवं प्यारी बहनों द्वारा महापौर को राखी बांधी गई। इस दौरान बच्चियों और प्यारी बहनों ने महापौर को नि:शुल्क मेट्रो बस सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर दिनांक 30 अगस्त को सभी माताओं, बहनों, बेटियों एवं भांजियों के लिए मेट्रो बस सेवा यात्रा नि:शुल्क करने की एक दिन पूर्व महापौर द्वारा घोषणा की गई है।

घोषणा पर अमल करने के लिए महापौर ने मेट्रो बस संचालक के पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में माताएँ, बहने, एवं बेटियों के द्वारा अपनेअ पने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने शहर में आवागमन किया जाता है। कई परिवारों में आने जाने की सुविधा नहीं रहती है इस दृष्टिकोण से रक्षाबंधन पर्व सभी लोग उत्साह एवं सौहाद्र से मनाये उसके लिए मेट्रो बस सेवा यात्रा नि:शुल्क रखी जाये। महापौर की घोषणा से बहनों में काफी उल्लास है।