सिसोदिया 17 मार्च तक रहेंगे ईडी हिरासत में, आरोपियों के सामने होगी पूछताछ

सिसोदिया 17 मार्च तक रहेंगे ईडी हिरासत में, आरोपियों के सामने होगी पूछताछ

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में कोर्ट ने ईडी को मनीष सिसोदिया की 17 मार्च तक रिमांड दे दी है। वहीं, कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 21 मार्च को दोपहर 2:00 बजे सुनवाई करेगी। बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गुरुवार देर शाम तिहाड़ जेल में ही गिरμतार किया था। ईडी सिसोदिया को लेकर दोपहर 2:00 बजे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। इसके बाद स्पेशल जज एमके नागपाल ने पहले ईडी की रिमांड पर सुनवाई शुरू की। यहां एजेंसी ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट में ईडी ने कहा कि इसमें 7 लोगों को नोटिस भेजा है, ताकि उन्हें सिसोदिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके। दावा किया कि शराब नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी और खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया।

सुकेश बोला- सत्य की जीत अब केजरीवाल की बारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई। इस दौरान जब पत्रकारों ने सुकेश से सिसोदिया की गिरμतारी को लेकर सवाल किया तो उसने कहा कि सत्य की जीत हुई है, अब अगली बारी अरविंद केजरीवाल की है। सुकेश ने शराब नीति से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शराब नीति मामले में अभी और गिरμतारियां होंगी और अगली गिरμतारी केजरीवाल की होगी।