साहब... असुरक्षित हैं बेटियां, बदमाशों में खत्म हो रहा पुलिस का भय

साहब... असुरक्षित हैं बेटियां, बदमाशों में खत्म हो रहा पुलिस का भय

ग्वालियर। ग्वालियर का माहौल कुछ दिनों के भीतर इस कदर बिगड़ चुका है कि बदमाश अब किसी भी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। छेड़खानी की हद पार कर मनचले अब खुलेआम लड़कियों को अपनी बुरी नीयत का शिकार बना रहे हैं। शनिवार को शहर के दो थानों में किशोरियों के साथ हुई वारदातों ने एक बार फिर ग्वालियर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं इन घटनाओं के बाद बहोड़ापुर इलाके में फिर मां-बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने फिलहाल शिकायत दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

जहां एक ओर मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी व बहना योजना के तहत महिलाओं और बेटियों को सम्मानित कर सुरक्षा प्रदान करने का वादा कर रही है। वहीं दूसरी ओर शहर में आए दिन बेटियों के साथ घटित हो रही वारदातों से शहर का माहौल महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गया है। बेटियां अब पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा से असंतुष्ट नजर आ रही हैं। हाल ही में हुए अक्षया हत्याकांड के बाद एक बार फिर नाबालिग छात्रा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, तो दूसरी ओर छात्रा के बीच सड़क पर कपड़े फाड़कर छेड़खानी कर दी गई। हालांकि इन दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

भाई के साथ घर लौट रही महिला की चेन लूटी, तलाश में जुटी पुलिस

मायके से भाई के साथ घर लौट रही महिला को लुटेरों ने सूनसान इलाके में लूट लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि लधेड़ी क्षेत्र क्रॉस करते ही दो बाइक सवार उनके पास आए और गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ले गए। बताया गया है कि आनंद नगर निवासी श्रीदेवी गुर्जर पत्नी जीतेन्द्र गुर्जर को उनका भाई पिंटो पार्क स्थित मायके से ससुराल छोड़ने जा रहा था। यह लोग एक्टिवा पर सवार होकर लधेड़ी से गुजर रहे थे तभी नाला क्रॉस करते ही पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन छीन कर ले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हाल ही में घटित हुईं वारदातें

केस -1 माधौगंज थाना इलाके में 10 जुलाई को कोचिंग से घर जा रही छात्राओं को बीच रास्ते में गोली मार दी गई। जिसमें हत्यारे सुमित रावत ने निर्दोष छात्रा अक्षया को मौत के घाट उतार दिया। जबकि इस हत्याकांड की चश्मदीद छात्रा ने पहले ही पुलिस से आरोपी द्वारा छेड़खानी की शिकायत की थी।

केस -2 महाराजपुरा के डीडी नगर में शनिवार की सुबह कोचिंग जा रही चौदह वर्षीय छात्रा को आरोपी कमल राणा ने बीच सड़क पर पेट में लात मार दी और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। इस केस में आरोपी पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ कर चुका है।

केस -3 झांसी रोड थाना क्षेत्र के लभेड़पुरा इलाके में सत्रह वर्षीय छात्रा की जान लेने के इरादे से आरोपी विवेक यादव ने गोली चला दी। इस प्रकरण में आरोपी पिछले दो साल से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसके ऊपर दुष्कर्म सहित एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बेटियों के बोल- कितना सेफ है ग्वालियर

लड़कियों के लिए ग्वालियर बिलकुल भी सेफ नहीं है, कल ही डीडी नगर गेट पर छात्रा के कपड़े फाड़ दिए गए, गोली भी चली है। पता नहीं क्यों पुलिस बदमाशों को सबक नहीं सिखा रही है। -तन्वी चतुर्वेदी, छात्रा

पिछले कुछ दिनों में पुलिस का डर मानों खत्म सा हो गया है लड़के अब सड़क चलते में भी कमेंट और छेड़खानी करने लगे हैं। पुलिस को ऐसे बदमाशों के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। -नेहा सिंह, छात्रा

ग्वालियर बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा है, मैं भी एक बेटी की मां हूं, उसके घर वापस आने तक चिंता लगी रहती है। पहले जैसा माहौल नहीं रहा है, पुलिस को सख्त एक्शन लेना चाहिए। -माधवी महाजन, गृहिणी

जिले में महिला संबंधी अपराधों पर काम किया जा रहा है जल्द ही अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। बेटियों की शिकायत के लिए बेटी की पेटी की शुरूआत की जा चुकी है। -डी श्रीनिवास वर्मा, एडीजी ग्वालियर