साहब करा रहे इंतजार, कब आएगा जंगल लौटने का आदेश?

साहब करा रहे इंतजार, कब आएगा जंगल लौटने का आदेश?

जबलपुर। कभी फर्श वाले 50 फीट के क्रॉल में तो कभी 100 फीट के जालीदार केज में घूम रहा तेंदुआ इन दिनों अब अपने जंगल में लौटने के आदेश का इंतजार कर रहा है। तेंदुए की खातिरदारी कर रहे वेटरनरी के एक्सपर्ट जब उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंचते हैं तो यह उनके सामने हल्की गुर्राहट देता है और मानो ऐसा लगता है कि वह पूछ रहा है कि आखिर मेरे जंगल वापस लौटने का आदेश कब तक आएगा। डॉक्टर उसका चेकअप करते हैं और हल्की मुस्कान के साथ बोलते हैं कि जल्द ही तुम्हें रिलीज कर देंगे। यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से रोज चल रहा है।

गौरतलब है कि दो माह पहले मंडला जिले के जंगल में यह तेंदुआ पैरों से गंभीर रूप से घायल होकर वेटरनरी के वाइल्ड लाइफ सेंटर में उपचार के लिए लाया गया था। दरअसल, मामला ये है कि तेंदुआ एक्सपर्ट के मुताबिक अब फिट हो चुका है, ऐसे में इसे जंगल या पार्क में रिलीज करने के लिए वन विभाग से अब तक कोई आदेश नहीं आए हैं। सूत्रों की मानें तो विभाग के मुखिया पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर हैं उनके आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि तेंदुए का अगला घर कौन सा होगा। बहरहाल आदेश के आने तक वीयू के वाइल्ड लाइफ सेंटर में ही तेंदुआ रहेगा।

मना कर चुका है वन विहार और मुकुंदपुर जू

जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ सेंटर ने तेंदुए को वन विहार भोपाल व मुकुंदपुर जू रीवा भेजने के लिए प्रबंधन से संपर्क किया गया था। लेकिन प्रबंधन ने अपने यहां पर वन्यप्राणी के लिए जगह न होने की बात कहते हुए इसे लेने से मना कर दिया था।

वन विहार व मुकुंदपुर जू ने तेंदुए को जगह न होने के कारण लेने से मना कर दिया है। हमने वन विभाग को पत्र लिखा है। आदेश आने के बाद ही इसे रिलीज किया जा सकेगा। फिलहाल तेंदुआ स्वस्थ और अच्छी डाइट ले रहा है। डॉ. शोभा जावरे,डायरेक्टर एसडब्ल्यूएफएच सेंटर वीयू