सिलक्यारा टनल : बेटे के निकलने से कुछ घंटे पहले पिता ने सदमे से दम तोड़ा

सिलक्यारा टनल : बेटे के निकलने से कुछ घंटे पहले पिता ने सदमे से दम तोड़ा

नई दिल्ली। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे बेटे के निकलने का इंतजार एक पिता पर भारी पड़ गया। बेटे के टनल से निकलने से पहले ही पिता ने दम तोड़ दिया। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले का श्रमिक भक्तू मुर्मू जब मंगलवार रात सुरंग से सहीस लामत बाहर निकला, तो उसे पिता के निधन की जानकारी दी गई। पिता बारसा मुर्मू की मौत उसके बाहर निकलने से कुछ घंटे पहले ही हुई थी। पिता की मौत की खबर सुनते ही भक्तू फूट-फूटकर रोने लगा, उसकी टनल से निकलने की खुशी बेमानू हो गई। बताया गया है कि बारसा मुर्मू की बेटे की याद में सदमे में जाने के चलते मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे के करीब खाट पर बैठे बारसा नीचे गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई।

हेल्थ चेकअप के लिए मजदूरों को ऋषिकेश भेजा

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से मंगलवार को निकाले गए सभी 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स शिμट किया गया है। वे चिन्यालीसौड़ के एक अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार दोपहर में भारतीय वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर मजदूरों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा। यहां एम्स में सभी का मेडिकल चेकअप हुआ। उन्हें यहां 48 घंटे तक आॅब्जर्वेशन में रखा जाएगा।