इंदौर में मेट्रो ट्रेन का श्री गणेश

इंदौर में मेट्रो ट्रेन का श्री गणेश

इंदौर। शहर के बाशिंदें भी अब दिल्ली, मुंबई की तरह मेट्रो ट्रेन का सफर कर सकेंगे। 30 सितम्बर को मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफर भी किया। यह ट्रायल रन 5.9 किमी का था। 7,500 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 2018 में रखी गई थी। तब फंड के अभाव में काम को गति नहीं मिल रही थी। सरकार के लगातार प्रयासों से मात्र साढे चार साल में ट्रायल हो सका। मेट्रो ट्रेन कार्पोरेशन ने जल्द काम पूरा करने 3,000 श्रमिकों की सेवाएं ली हैं। ट्रेन के कोच 30 अगस्त को वडोदरा से आए थे। उसके बाद 9 सितम्बर को सेफ्टी रन किया गया था। सेफ्टी रन के दौरान ट्रेन को रैम्प पर चलाकर भी देखा गया था, ताकि भविष्य में दिक्कत न आए। यात्रियों के लिए मुख्य स्टेशन गांधीनगर में सारी मूलभूत सुविधाओं के साथ एस्केलेटर, लिफ्ट भी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा

  • मेट्रो का पीथमपुर और सांवेर होते हुए उज्जैन तक विस्तार किया जाएगा। 
  • इस सेवा से 7 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। कुल 25 मेट्रो ट्रेन चलेंगी। 
  • 31 किमी में 28 स्टेशन होंगे। 7 भूमिगत और 21 एलिवेटेड स्टेशन रहेंगे। 
  • 6.3 किमी लम्बे मेट्रो वायडक्ट का निर्माण मात्र 484 दिनों पूरा किया गया। 
  • 3 ट्रैक टर्नआउट्स का निर्माण मात्र 27 दिनों में पूरा हुआ है, जो देश में एक रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।