रजत पालकी पर निकले श्रीजी, गूंजे जय घोष
जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में सोमवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रजत रथ में निकले श्रीजी के दर्शन को जन सैलाब सुबह 9 बजे से ही उमड़ पड़ा। बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बड़ी संख्या में झांकियां भी निकाली गई, जो कि मुख्य चौराहो से होते हुए वापस मंदिर प्रागंण में समाप्त हुईं ।
जियो और जीने दो के प्रवर्तक एवं जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री दिगम्बर जैन शासनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र, हनुमानताल के श्री पाश्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा घोड़ा नक्कास, मिलोनीगंज, राजा रसगुल्ला, कोतवाली, कमानिया गेट, खजांची चौक, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लॉर्डगंज थाना होते हुए बड़ा फुहारा पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा का मुख्य आकर्षण 4 रजत रथों पर सवार भगवान महावीर स्वामी रहेद्य इस दौरान विभिन्न मंदिरों की 22 पालकी भी निकाली गई सोभा यात्रा में आचार्य आर्जव सागर जी ससंघ एवं आचार्य प्रज्ञा सागर जी ससंघ का सानिध्य मिलाद्य शोभा यात्रा आयोजक जैन नवयुवक सभा,सहियोगी श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा, सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने व्यवस्था बनाने में योगदान दिया, जिसमें श्रावक सृष्टि विक्रांत जैन विक्की पंचरतन बने।
जगह-जगह हुआ स्वागत
विभिन्न स्थानों पर मंच लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत व श्री जी की आरती उतारी गई और पूजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 20 हजार लोग शामिल हुए। दिगंबर जैन युवा महासंघ, श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल गड़ा, सिविक सेंटर व्यापारी संघ, विद्या गुरु भक्तांबर मंडल, जिनशासन मंडल सहित अन्य संस्थाओं ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। सहयोगी के रूप में अंकित जैन गोलू यशो बड़कुल, ऋषभ जैन, सुरेंद्र पहलवान, शैलेश चौधरी आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष गौरव जैन, महामंत्री नितिन जैन, कोषाध्यक्ष यशपाल जैन, मनीष जैन अमित जैन, कपिल जैन, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
सिख समाज ने किया अभिनंदन
भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का नगर के सिख समाज ने जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया। पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के नेतृत्व में तुलाराम चौक पर सिख समाज द्वारा पुष्प वर्षा की गई और जैन समाज के मुनियों का आदर सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सिख रामगढ़िया एसोसिएशन के अध्यक्ष सरबजीत सिंह रील, पोठोहार बिरादरी के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह बिंद्रा गुरुद्वारा गोरखपुर के प्रधान राजेंद्र सिंह छाबड़ा गुरुद्वारा मदन महल के महासचिव रणजीत सिंह गुगली गुरुद्वारा सदर के महासचिव प्रभजोत सिंह, गुरमत मिशन के मनजीत सिंह, बिट्टू पाजी, अधिवक्ता सुदीप सिंह सैनी हरजीत सिंह सूदन सहित सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आचार्य श्री ने दिए प्रवचन
शोभायात्रा के बाद कमानिया गेट स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री आर्जव सागर महाराज ने अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो, शाकाहार सहित विभिन्न विषयों पर प्रवचन दिए। इस दौरान संगीतमय पूजन नेहा जैन पायल जैन द्वारा और आचार्य आरजे सागर महाराज ने मुनि दीक्षा भी हुई।