कृषि कॉलेजों में शिक्षकों का टोटा, पढ़ाने रखे जाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक

कृषि कॉलेजों में शिक्षकों का टोटा, पढ़ाने रखे जाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के पांच कॉलेजों में नए सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन तो हो गए हैं, लेकिन नियमित शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। कक्षाएं नियमित लगें ताकि पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। विवि द्वारा ऐसे शिक्षकों को 35 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। विवि के ग्वालियर, खंडवा, सीहोर, मंदसौर और इंदौर के कॉलेजों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी है।

विवि ने शासन से पद भरने की अनुमति मांगी है, लेकिन शासन से कोई जवाब नहीं मिला है। इसे लेकर विवि ने 21 विषयों में 112 संविदा शिक्षक रखने का निर्णय लिया है। कॉलेजों में सेवाएं दे चुके ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं हो। विवि द्वारा शिक्षकों को 35 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा किसी प्रकार का भत्ता नहीं मिलेगा। आवेदक 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

किस विषय में कितने शिक्षक रखे जाएंगे

एग्रोनॉमी 10, सोइल साइंस 11, एग्री. इकोनॉमिक्स 8, प्लांट पैथोलॉजी 9, एनटोमोलॉजी 7, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रींडंग 9, एग्री. एक्सटेंशन एजुकेशन 8, फ्रूट साइंस 6, वेजिटेबल साइंस 9, μलोरीकल्चर एंड लैंड स्केंपंग 2, प्लांटेशन, स्पीशीज, मेडिशनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स 2, स्टेट्क्सि 7, वेटेनरी साइंस-एएच डेयरी 2, स्पोर्ट्स 2, माइक्रोबायोलॉजी-बायोकेमेस्ट्री 2, बायोटेक्नोलॉजी 5, एग्री. इंजीनियंरंग 4, इंग्लिश 4, लाइब्रेरी साइंस 2, प्लांट फिजिकोलॉजी 2, पीएचएम 1 ।

विवि के पांच कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है, इसलिए छात्रों को पढ़ाने के लिए संविदा पर रिटायर्ड शिक्षकों को रखा जाएगा, जिन्हें 35 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। अनिल सक्सेना,कुलसचिव कृषि विवि