शिवराज ने मांगे भाजपा के लिए वोट, प्रत्याशियों को मिला दम

शिवराज ने मांगे भाजपा के लिए वोट, प्रत्याशियों को मिला दम

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रवार को जबलपुर में तूफानी दौरा हुआ। हालाकि उनका कार्यक्रम करीब 2 घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ मगर अन्य कार्यक्रमों को शार्ट करते हुए सीएम शहर की 3 केंट,पश्चिम व उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंट में रोड शो, उत्तर-मध्य के मानस भवन में कार्यकर्ता सभा तथा पश्चिम क्षेत्र के गुप्तेश्वर में आम सभा व कार्यकर्ताओं को संबोधन दिया। मुख्यमंत्री श्री सिंह के इस प्रवास ने पांचों विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को बेहद मजबूत सहारा मिला है। मुख्यमंत्री ने जनता को अपने काम गिनाते हुए अपनी मंशा से अवगत कराया और भविष्य में विकास कार्यों के लिए और अधिक योजनाएं और धन मुहैया करवाने का वादा किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से मतदान दिवस तक पूरी तरह से पार्टी के लिए वोट लेने सफल प्रयास करने का संदेश दिया।

आगे और विकास होगा, केंट सबसे खास होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो देर शाम को केंट विधानसभा के प्रत्याशी अशोक रोहाणी के समर्थन में गणेश चौक, सदर से प्रारंभ हुआ जो गली नम्बर 1 से होते हुए गली नम्बर 21 से काली मंदिर सदर, से पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर से होते हुए , सदर जामा मस्जिद के सामने से आजाद चौक से चौपाटी से मेन रोड होते हुए आकाश गंगा में समापन हुआ। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि आगे और विकास होगा, केंट सबसे खास होगा । भाजपा केंट प्रत्याशी अशोक रोहाणी दादा के पद चिन्हों पर चलते हुए लगातार सेवा में लगे हुए हैं आप अपना आशीर्वाद दें।

संस्कारधानी को महानगर बनाने में राकेश सिंह का अतुलनीय योगदान

संस्कारधानी को विकसित महानगर बनाने में भारतीय जनता पार्टी और राकेश सिंह का अतुलनीय योगदान है मैं उनका अभिनदंन करता हूँ और पश्चिम की जनता से अपील करता हूँ कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस नेताओं के भ्रम जाल में नही फसना है और भारी मतों से भाजपा को जिताना है, यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पश्चिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गुप्तेश्वर मंदिर मैदान में कही।

देरी पर गुस्सा न होना,हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देर हो गई आने में गुस्सा न होना हम सरकार नही चलाते, हम परिवार चलाते है। लाड़ली बहनों का सगा भैया लगता हूँ। परिवार की तरह जैसे ध्यान रखा जैसा जाता है वैसे ही सरकार चलाई। उन्होंने लाड़ली बहनों से कहा कि जो बहनें रह गई है चुनाव बाद फिर पोर्टल खोलेंगे और उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। अभी बहनों को 1250 मिल रहे है जो बढ़ते बढ़ते 3 हजार तक जायेंगे।

कमलनाथ की सरकार उनके पाप के बोझ से गिरी

उन्होंने कहा कमलनाथ पूछते है मेरा क्या गुनाह है तो उनको बताना चाहता हूं कि कमलनाथ जी आपकागुनाह था कि बेटियों को शादी का पैसा उन्हें नही दिया उनका पैसा भी खा गए। गरीबो का कफन खा गए। बच्चों को लैपटॉप बंद किया, बेटा बेटी के जन्म के पहले मिलने वाला पैसा बंद किया।आपके पाप के बोझ से आपकी सरकार गिर गई।