‘हरि-हर’ को मनाने पहुंचे ‘शिव’

मुख्यमंत्री चौहान ने अच्छी बारिश के लिए उज्जैन और ओरछा में की प्रार्थना

‘हरि-हर’ को मनाने पहुंचे ‘शिव’

ओरछा/निवाड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी तथा निवाड़ी जिले के ओरछा स्थित श्रीराम राजा मंदिर परिसर में 81 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले श्रीराम राजा लोक का भूमिपूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दो घंटे पूजा-अर्चना कर प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की। यही कामना ओरछा में भी की। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान श्रीराम को विश्व में भारतवर्ष की पहचान बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम प्रत्येक भारतवासी के रोम-रोम में बसे हैं।

श्रीराम की बाल लीलाओं के भी होंगे दर्शन :

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 12 एकड़ में बनने वाले श्री राम राजा लोक के निर्माण से भगवान श्री राम की बाल लीलाओं तथा उनके विराट जीवन दर्शन को दर्शाया जायेगा। श्री राम राजा लोक के निर्मित होने से ओरछा में पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ ही अनेक विकास कार्य भी होंगे।

कई मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित :

कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, लोक निर्माण और निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, वन राज्यमंत्री राहुल सिंह, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, पशुधन कुक्कट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद्र राय, अखिलेश अयाची एवं अन्य जनप्रतिधि उपस्थित थे।