अडाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट
नई दिल्ली। अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ। कंपनी का शेयर सात प्रतिशत टूट गया। बीएसई में अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.06 प्रतिशत नीचे आ गया। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 5.66, अडाणी पावर में पांच, अडाणी ट्रांसमिशन में पांच, अडाणी ग्रीन एनर्जी में पांच, अडाणी टोटल गैस में पांच तथा अडाणी विल्मर में 4.99 प्रतिशत का नुकसान रहा। एनडीटीवी का शेयर 4.99, एसीसी 4.22 और अंबुजा सीमेंट्स 2.91 प्रतिशत नीचे आया। मार्केट कैप में 80 हजार करोड़ से ज्यादा गिरावट दिन में समूह की कई कंपनियों के शेयर निचले सर्किट को छू गए। अडाणी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में दो कारोबारी सत्रों में सामूहिक रूप से 80,096.75 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
ग्रीन एनर्जी दीर्घकालिक निगरानी के दूसरे चरण में
शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक एसएसएम के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था। इससे पहले, 17 मार्च को दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम के पहले चरण में रखा था।
सेंसेक्स 40 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 40 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच आईटी तथा वाहन शेयरों में बिकवाली से जो नुकसान हुआ, बैंक तथा पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में तेजी ने उसकी भरपाई कर दी। वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के मासिक निपटान से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख के साथ बिकवाली की। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 57,613.72 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक मजबूत खुला और एक समय 295.59 अंक तक चढ़ गया था। लेकिन बाजार इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स के 19 शेयर नुकसान में जबकि 11 लाभ में रहे। निफ्टी भी 34 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,951.70 अंक पर बंद हुआ।
तिमाही खत्म होने पर शेयर बाजार के आंकड़े अपडेट करने का इंतजार करें: अडाणी समूह
अडाणी समूह के सीएफओ जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अद्यतन करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी। समूह ने शेयर के आधार पर लिए सभी 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान कर दिया है। सिंह ने कहा कि कुछ रिपोर्ट में जानबूझकर गलत बयान दिए गए हैं, जिस पर स्थिति साफ हो जाएगी।