शाह आज ग्वालियर, शिवपुरी व श्योपुर में करेंगे जनसभाएं

शाह आज ग्वालियर, शिवपुरी व श्योपुर में करेंगे जनसभाएं

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 13 दिन पहले भाजपा के मुख्य रणनीतिकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर आ रहे हैं। अपने कार्यक्रम के चलते 4 नवंबर को ग्वालियर, शिवपुरी व श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार कर पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए 04 सभाएं करेंगे। साथ ही समर्थन में 2 रोड शो किए जाएंगे। वहीं अंचल की राजनीतिक रणनीति बनाने के लिए शाह रात भर ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा करैरा पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद दोपहर 1.35 बजे करैरा विधानसभा के सिरसौद में, दोपहर 1.45 बजे मानपुरा, दोपहर 2 बजे भौंती में रथसभाएं, दोपहर 2.15 बजे पगारा में स्वागत, दोपहर 2.30 बजे ढाला में स्वागत, दोपहर 2.40 बजे बदरवास में रथसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.55 बजे पिछोर नगर के स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। फिर शाम 4.15 बजे हजारेश्वर मेला ग्राउंड श्योपुर में पार्टी प्रत्याशी दुर्गालाल विजय के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे और वहां से ग्वालियर आकर शाम 7.30 बजे उपनगर हजीरा के इंटक मैदान हजीरा पर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। वहीं दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस नेता लेंगे भाजपा की सदस्यता : जानकारों की मानें तो अमित शाह के शहर में रहने के दौरान कांग्रेस नेता अलवेल सिंह घुरैया, आनन्द शर्मा व दो अन्य नेताओं अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता लेने की चर्चा है। मामले में अलवेल सिंह घुरैया ने खुद भाजपा में जाने की पुष्टि की है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मुरैना विधायक राकेश मावई ने भी मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें कांग्रेस ने चुनाव की कमान दी है और अब वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं, इस पर सवाल बाकी है।

सभास्थल की तैयारियों को देखने पहुंचे पवैया

केन्द्रीय गृहमंत्री की शाम 7.30 बजे ग्वालियर के इंटक मैदान हजीरा में आमसभा होनी है। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री व महाराष्ट्र के सिंहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने वरिष्ठ नेताओं वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

हजीरा पर हाई अलर्ट, थ्री लेयर सुरक्षा में रहेंगे गृहमंत्री

ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में सभा करने आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह थ्री लेयर सुरक्षा के बीच हजीरा इंटेक मैदान में आमजन को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में थ्री लेयर घेरा होगा। जिसमें जेड प्लस सुरक्षा के साथ क्राइम ब्रांच और फिर पुलिस जवान व अफसर तैनात रहेंगे। इस वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा के लिए ढाई हजार जवान तैनात रहेंगे। जोकि हाइराइज्ड बिल्डिंग के साथ चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे।