बेंगलुरु में टीका लगाने के बाद संक्रमण से 15 दिन में सात तेंदुआ शावकों की मौत

3 से 8 माह थी शावकों की उम्र, वायरस से थे संक्रमित

बेंगलुरु में टीका लगाने के बाद संक्रमण से 15 दिन में सात तेंदुआ शावकों की मौत

बेंगलुरु। बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में एक वायरस के संक्रमण से 15 दिन में तेंदुए के सात शावकों की मौत हो गई है। जांच में सामने आया है कि तेंदुए के ये शावक फेलीन पैनेलुकोपेनिया (एफपी) नाम के एक वायरस से संक्रमित हो गए थे। घटना के बाद पार्क प्रशासन सतर्क हो गया है। एक रिपोर्ट में अधिकारियों के अनुसार, वायरस का पहला केस 22 अगस्त को रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद 15 दिनों में इस वायरस से सात शावकों की मौत हो गई। इन शावकों की उम्र 3 से 8 महीने के बीच थी। इन सभी को टीका भी लगाया गया था।

टीका लगने के बाद भी वे संक्रमित थे। हमने संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है। - एवी सूर्य सेन, कार्यकारी निदेशक