कुल्लू में लैंड स्लाइड से 30 सेकंड में सात इमारतें ढहीं, भारी बारिश से 12 की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह 30 सेकंड के अंदर 7 इमारतें ढह गर्इं। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा लिया था। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुर्इं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया।
हिमाचल : 8 हजार करोड़ का नुकसान :
इस मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार का अनुमान है कि 24 जून (जब राज्य में मानसून आया था) से जारी बारिश के कहर से सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को कुल 8,014.61 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। चिंताजनक यह है कि हिमाचल में बारिश का दौर लगातार चल रहा है जिसके कारण नुकसान बढ़ता जा रहा है।
यूपी : 43 जिलों में अलर्ट
उप्र के कई जिलों में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कानपुर में गंगा का पानी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रहा है। इससे 11 गांवों में पानी घुस गया। मौसम विभाग ने 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार : भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में अगले 24 घंटे के लिए पटना समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को हाजीपुर, मुजμफरपुर, बेतिया, सुपौल, नवादा, मोतिहारी, समस्तीपुर, आरा और शेखपुरा में बारिश तेज बारिश हुई। बारिश का दौर 26 अगस्त तक जारी रहेगा।
- 14 अगस्त को भारी बारिश के कारण शिमला के समरहिल और दो अन्य जगह लैंड स्लाइड।
- 15 अगस्त को शिमला के ही कृष्णानगर में लैंड स्लाइड।
- दोनों घटनाओं में कई लोगों की मौत।
- 15 अगस्त को रूद्रप्रयाग के महेश्वर मंदिर के पास पुल बहा।
- 21 अगस्त चमोली में झरने में नहा रहे लोगों पर मलबा गिरा।