मरीजों की सेवा करने से चार धाम जितना मिलेगा पुण्य : विजयवर्गीय

मरीजों की सेवा करने से चार धाम जितना मिलेगा पुण्य : विजयवर्गीय

इंदौर। स्वच्छता के बाद इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने के लिए प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विधानसभा 2 के मां कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड में आयोजित हुआ। इस दौरान देश के जाने माने डॉक्टर्स, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दरअसल, यह शिविर पहले पिछले महीने की 17 तारीख को आयोजित होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण नहीं हो पाया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में प्रदेश के सबसे बड़े नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा तैयार की गई थी।

10 सितंबर से विधानसभा 2 और 3 के चयनित वार्डों में जाकर मेडिकल स्टाफ की टीम ने स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया था। इंदौर में लगभग 2000 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ टीम ने घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के जरिए परिवार के हर सदस्य की स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी स्वास्थ्य कुंडली बनाई और चिह्नित मरीजों को कार्यकर्ता सेकेंडरी स्वास्थ्य सेंटर पर लाए और वहां मरीज की संपूर्ण जांच (एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआइ और रक्त संबंधी सभी जांचे७ निशुल्क की गई। रविवार को शिविर के माध्यम से उन्ही गंभीर बीमारियों के मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया और उन्हें दवाइयां भी मुμत में दी गई। प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद चयनित मरीजों और जरूरतमंदों को शिविर में कान की मशीन, चश्में,व्हील चेयर, स्टिक, कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए।

इंदौर अब जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिसाल बनकर उभरेगा - कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी विशेष पहचान बनाने वाला इंदौर अब जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिसाल बनकर उभरेगा। इसकी शु्नॅआत हो चुकी है। शिविर में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया, जिनका इलाज देशभर से आए हुए 150 विशेषज्ञ डाक्टर्स ने किया, हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ सभी ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध डॉक्टर शिविर में मौजूद रहे हैं एवं इनके साथ 2000 डाक्टर्स, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम भी मौजूद रही।

ऐसे कार्यों के लिए व्यस्तता के बाद भी जरूर आऊंगा : फड़णवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर के इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मेरे परम मित्र कैलाश विजयवर्गीय जिन्होंने इस शिविर का आयोजन किया और जो हमेशा सेवा का कार्य करते हैं, ऐसे विधायक रमेश मेंदोला एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय को इतने बड़े नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए बधाई देता हूं। मैं कैलाश जी, आकाश जी, और रमेश जी का अभिनंदन करना चाहता हूं कि इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए एक चिंता का विषय होती है, लेकिन इस शिविर के माध्यम से कई लोगों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा। आज का यह शिविर एक सेतु बना है जिसमें सभी प्रकार की तकनीक ,सभी प्रकार का इलाज सभी प्रकार के लोगों तक पहुंचाने का माध्यम बना है। फड़णवीस ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में कैलाश जी मुझे जितनी भी बार बुलाएंगे, मैं चाहे कितना भी व्यस्त रहूं ,लेकिन मैं जरूर आऊंगा।