हमारी संस्कृति में सेवा को सदैव प्राथमिकता मिली है : तोमर

हमारी संस्कृति में सेवा को सदैव प्राथमिकता मिली है : तोमर

ग्वालियर। भारत विकास परिषद के दो दिवसीय कृत्रिम अंग वितरण शिविर के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा हमारी संस्कृति और समाज ने सदैव सेवा को ही प्राथमिकता दी है। जब हम एक पीड़ित व्यक्ति, जरूरतमंद व्यक्ति, असहाय व्यक्ति की भावपूर्ण सेवा करते हैं तो हमारे भीतर जगने वाला सेवा का भाव ही हमारी आत्मा की आवाज होता है। शिविर में 206 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने भारत विकास परिषद के सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन देश की संस्कृति और भारतीयता से ओतप्रोत एक विस्तृत संगठन है।

सेवा के क्षेत्र में बहुत सारे संगठन काम करते हैं, लेकिन भारत विकास परिषद जो काम करता है उसका दायरा बहुत व्यापक है। श्री तोमर ने कहा कि भारत विकास परिषद का यह शिविर निश्चित रूप से मन को आनंद देने वाला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री सुरेन्द्र सिंघल और भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश चौपड़ा, अरविन्द दूदावत, गोपाल दास लड्ढा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया गया।