समग्र पंजीयन, सुधार के काम में सर्वर का रोड़ा,भटक रहे लोग

समग्र पंजीयन, सुधार के काम में सर्वर का रोड़ा,भटक रहे लोग

जबलपुर। बच्चों के स्कूल एडमीशन से लेकर राशन कार्ड व अन्य शासकीय औपचारिकताओं में समग्र कार्ड का अपडेट होना अनिवार्य है। इसके लिए वे नागरिक जिनके समग्र कार्ड पहले ही बन चुके हैं मगर उनमें मामूली त्रुटियां हैं और उन्हें सुधरवाना नागरिकों के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। मुख्यालय सहित सभी जोन में इस समस्या से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हर जगह बस एक ही कारण बताया जा रहा है वह है सर्वर का न चलना।

किसी को 2-3 दिन बाद बुलाया जाता है। पहुंचने पर फिर इतनी ही अवधि दोबारा बता दी जाती है। इस बीच भी सर्वर न आया तो उसे फिर अगली तारीख दे दी जाती है। ऐसे में कामकाजी लोगों का अपना काम छोड़कर समग्र कार्ड में सुधार करना बड़ी मुसीबत बन गया है। इस बारे में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि नेट या सर्वर सीधे भोपाल से संचालित हो रहा है,यदि किसी भी नागरिक को ऑपरेटर भटका रहे हैं तो वे सीधे संभागीय अधिकारी या राजस्व निरीक्षक से शिकायत कर सकते हैं।

आप लोग भटकाते हो नागरिकों को

इस मामले में पूर्व में कलेक्टर ने समीक्षा बैठकों में सीधे नगर निगम के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा था कि आप लोग ही लोगों को उनके समग्र संबंधी कामकाज के लिए भटकाते हो और लोग मेरे पास तक आ रहे हैं। यदि किसी को बच्चे का नाम जुड़वाना है तो वह प्रमाणपत्र जोन से ही बनता है ऐसे में बिना आवेदन लिए भी बच्चे का नाम परिवार की समग्र आईडी में खुद जोड़ देना चाहिए।

कोई भी कर्मचारी यदि नागरिकों को भटकाता है तो उसकी संभागीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक या मुझसे शिकायत करें। पीएन सनखेरे,उपायुक्त राजस्व,ननि।

लगातार आ रहे हैं मगर नेट की समस्या बताकर खाली हाथ वापस किया जा रहा है। मेरे बच्चे का नाम परिवार की समग्र आईडी में जुड़वाना है। राजू सिंह,बल्देवबाग निवासी।

मुझे अपने बच्चे का नाम समग्र आईडी में जुड़वाने के लिए 10 दिन से चक्कर लगवाए जा रहे हैं। जो मैडम काउंटर पर मिलती हैं वे हमेशा कहती हैं की सर्वर डाउन है। इंदिरा सोनी,गढ़ा निवासी।