गंभीर अनियमितता : मदर केयर अस्पताल को प्रशासन ने किया सील
इंदौर। रविवार को मूसाखेड़ी स्थित मदर केयर अस्पताल को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है, साथ ही डिलेवरी के दौरान प्रसूता की बीते दिनों हुई मृत्यु और बगैर पंजीयन के अस्पताल संचालित करने जैसी गंभीर अनियमितता पाई जाने पर स्थानीय थाना आजाद नगर में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय कार्रवाई के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शनिवार को कलेक्टोरेट में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिए थे कि इस अस्पताल के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएमएचओ को नोटिस के निर्देश-कलेक्टर ने शनिवार को बैठक में लापरवाही पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जोनल ऑफिसर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
नियम विरुद्ध- तहसीलदार जयेश प्रतापसिंह ने बताया- मदर केयर अस्पताल का संचालन बगैर पंजीयन कराए नियम विरूद्ध किया जा रहा था। पिछले माह इस अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु भी हो गई थी।
निर्देश दिए हैं... सभी गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाने के साथ महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी जांचें सुनिश्चित की जाएं। महिलाओं का नियमित फॉलोअप करते रहें। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। -डॉ. इलैया राजा टी, कलेक्टर, इंदौर.